'ये हमारी जमीन है, आपको कन्नड़ बोलनी पड़ेगी', हिंदी बोलने पर भड़का ड्राइवर, लड़की को ऑटो से उतारा, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 11, 2023, 07:28 PM IST

Speak Kannada Auto Driver

Auto Driver Video Viral: वायरल वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है. जिसमें वह महिला से कह रहा कि आपको हमारी जमीन पर कन्नड़ बोलनी पड़ेगी.

डीएनए हिंदी: साउथ में हिंदी बोलने पर एक ऑटो ड्राइवर इतना भड़क गया कि उसने बीच रास्ते में महिला यात्री को उतार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइर महिला के साथ बहस करता नजर रहा है. ड्राइवर महिला से कह रहा है कि ये हमारी जमीन है, आपकी नहीं. यहां आपको कन्नड़ बोलनी ही पड़ेगी. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में चालक ऑटो में बैठी लड़की से स्थानीय भाषा में गाली-गसौज भी करता नजर आ रहा है. वीडियो में ऑटो ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों को कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी. जब लड़की ने इस बारे में कहा कि मुझे कन्नड बोलना नहीं आता तो इस पर ऑटो ड्राइवर और गुस्सा हो जाता है और लड़की को बीच रास्ते में ऑटो से उतरने के लिए कहता है. लड़की ऑटो से उतर जाती है.

ये भी पढ़ें- 'बचपन में पिता करते थे मेरा शोषण, दीवार में लड़ा देते थे सिर',  DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा  

इस वीडियो को Anonymous ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें कैप्शन में लिखा, 'उत्तर भारतीय-भिखारी, हमारी जमीन' ये शब्द ऑटो वाले ने इस्तेमाल किए हैं और ये सिर्फ इस ड्राइवर की नहीं, बल्कि इन सभी लोगों की मानसिकता है. कर्नाटक से होने पर गर्व करना और दूसरों को कन्नड़ बोलने के लिए मजबूर करने से पूरी तरह अलग है.'

वायरल वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में दावा नहीं किया जा सकता है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने कर्नाटक जाने के और वहां के लोगों के साथ-साथ उनके व्यवहार के बारे में बताया. वहीं किसी ने अपने कर्नाटक के अनुभव को शेयर किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.