डीएनए हिंदी: पाकिस्तान आए दिन कई दावे करता है. पाकिस्तान कहता है कि उसके यहां के अदब और तहजीब का कोई सानी नहीं है. साथ ही संस्कृति, तौर तरीकों और नए कल्चर को अपनाने का दावा पाकिस्तान करता आया है, लेकिन आए दिनों वहां ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं, जिन्हें जानने के बाद आपका पाकिस्तान के इन झूठे दावों से विश्वास उठ जाएगा. पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर हाल ही में बैकलेस ड्रेस में तस्वीर शेयर करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 32 साल की एक्ट्रेस ने लाल रंग की बैकलेस साड़ी में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "हां मैं कैमरे के लिए पोज़ दे रही हूं या पोज़ देने की कोशिश की है."
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स को फ्लॉन्ट करने के लिए आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, "कितनी गंदी कमर है." एक यूजर ने लिखा, "चलो सभी तैयार हो जाओ और उसे याद दिलाओ कि तुम मुस्लिम हो."
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल
जोया नासिर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीज 'हानिया' से की थी. वह फरहान सईद स्टारर मेरे हमसफर में अपनी भूमिका के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस पाकिस्तान के मशूहर लेखक नासिर अदीब की बेटी हैं, जो अपने नए सीरीज द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए भी सुर्खियों में रह चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.