डीएनए हिंदी: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिससे पाकिस्तान की फिर से बेइज्जती हो रही है. ईरान और सऊदी अरब की जेलों में बड़ी तादाद में पाकिस्तान के भिखारी बंद है. इस रिपोर्ट पर पाकिस्तान कोई आपत्ति भी नहीं जता सकता है, क्योंकि इसे पाकिस्तान सरकार की सीनेट की स्थाई समिति की ओर से ही पेश किया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों के भीख मांगने की वजह से दूसरे देश की जेलों में बंद होने की खबर अपमानजनक स्थिति है. पाकिस्तान की कंगाल आर्थिक हालात की पोल इससे खुलती दिख रही है. सऊदी अरब सरकार ने भी पाकिस्तान से हज के लिए आने वाले यात्रियों पर नाराजगी जाहिर की है. सऊदी सरकार का कहना है कि बहुत से पाकिस्तानी जेबकतरे के हज के बहाने दूसरे तीर्थ यात्रियों की जेब काटते हैं.
पाकिस्तान की ही एक नई रिपोर्ट में ऐसा दावा है कि अरब देशों में भीख मांगने वाले 100 में 90 भिखारी पाकिस्तान के हैं यानी 90% भिखारी पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तान की ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बहुत से पाकिस्तानी अरब देशों का वीजा धार्मिक कार्यों के लिए लेते हैं और फिर वहां जाकर भीख मांगने लगते हैं. यह स्थिति किसी भी देश के लिए बहुत शर्मनाक है. पाकिस्तान में पिछले काफी वक्त से बेरोजगारी और महंगाई की भारी समस्या है.
यह भी पढ़ें: हजारों की भीड़ में अचानक पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस
पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान होकर सऊदी अरब ने लिया एक्शन
सऊदी अरब और ईरान ने सार्वजनिक तौर पर बयान जारी करके कहा है कि उनके देश की जेल में पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों की संख्या बहुत ज्यादा है. पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों पर सख्ती के लिए सऊदी की ओर से रमजान के महीने में अपील की गई थी कि धार्मिक स्थलों के आसपास भीख नहीं मांगे. पाकिस्तान की सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उमरा के लिए वीजा लेने के बाद बहुत से पाकिस्तानी वहां जाकर भीख मांगने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक मैकेनिक, कुली के बाद अब बढ़ई बने राहुल, यहां जाकर सीखा आरी चलाना
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही है गरीबी
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान में पिछले एक साल में गरीबी काफी बढ़ी है. पिछले साल जहां गरीबी रेखा के नीचे जीने वालों की संख्या 34.2% था जो अब बढ़कर 39.4% हो गई है. पाकिस्तान अपने सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो गया है. चीन भी अब पाकिस्तान को और कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है. इसी वजह से पाकिस्तान के नागरिक दूसरे देशों में मजदूरी, ड्राइवर जैसे काम करने के लिए जाने की कोशिश करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.