पाकिस्तान के लाहौर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहौर में एक महिला को अरबी प्रिंट वाली पोशाक पहनने के कारण लोगों ने घेर लिया. महिला उस वक्त रेस्टोरेंट में अपने शौहर के साथ बैठी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने महिला को घेर लिया और कपड़ा उतारने का दबाव बनाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला को पाकिस्तान के किसी रेस्तरां में अपने हाथों से अपना चेहरा ढंकते हुए बैठे देखा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को अरबी प्रिंट पहनकर रेस्टोरेंट में बैठी थी. जिसको लेकर बोला गया कि कपड़े पर कुरान की आयते लिखी हुई हैं. जबकि ऐसा नहीं था, जो महिला ने कपड़े पहन रखे थे उसमें 'जलवा' लिखा हुआ था. इस बीच पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी ने उस महिला को भीड़ से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: कच्ची छत और बिस्तर पर पिता, बेटा IIT से पढ़ बना DRDO में वैज्ञानिक
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बमुश्किल समझाया और महिला को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई. इस मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि महिला अपने पति के साथ खरीदारी के लिए गई थी. खरीदारी के बाद महिला पति के साथ रेस्टोरेंट में कुछ खाने चली गई थी. उन्होंने एक कुर्ता पहना था, जिस पर कुछ शब्द लिखे थे. जब कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने उससे कुर्ता उतारने को कहने लगे, वहां पर मौजूद सैंकड़ों लोग की भीड़ देखकर महिला सहम गई. वह चिल्लाते हुए भगाने की कोशिश करने लगी लेकिन लोगों की भीड़ महिला को जाने नहीं दे रही थी.
ये भी पढ़ें: हर रोज Tinder पर 500 प्रोफाइल करता था स्वाइप, अब लेनी पड़ी थेरेपी
महिला ने मांगी माफ़ी
महिला ने बाद में इस घटना के लिए माफी भी मांगी. जिसका वीडियो पुलिस ने शेयर किया. महिला ने कहा कि मैंने कुर्ता इसलिए खरीदा क्योंकि उसका डिजाइन अच्छा था. मैंने नहीं सोचा था कि लोग इस तरह सोचेंगे. मेरा कुरान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. मैं इस घटना के लिए माफी मांगती हूं. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.