Pakistan में वायरल हो रहा PM Modi का वीडियो, इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ पर कुछ इस अंदाज में बोला हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 17, 2023, 08:45 PM IST

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इस समय अब तक के सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है जिसके चलते सरकार पर विपक्ष के हमले भी बढ़ गए हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में आर्थिक तौर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो के जरिए वहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एअ दूसरे पर हमलावर हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साधने के लिए नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं.

दरअसल, PTI के नेता पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर शहबाज शरीफ को घेर रहे है. वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, "भाइयों-बहनों, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया." गौरतलब है कि पीएम मोदी का वीडियो साल 2019 का है.

दामाद के लिए सास ने की 4 दिन जी तोड़ मेहनत, घर पर की ऐसी तैयारी कि जीत लिया दिल

बता दें कि सीनेटर आजम खान स्वाति ने मोदी के इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, "सुनिए, भारत के प्रधानमंत्री पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं. अगर आप में थोड़ी भी इज्जत नहीं बची है तो थोड़ी शर्म ही कर लीजिए. पाकिस्तान को बचाने का बस एक ही तरीका है, इमरान खान को वापस लाना."

दिलचस्प बात यह है कि जिस वीडियो को शेयर कर पीटीआई के नेता शहबाज शरीफ सरकार को आर्थिक मोर्चे पर घेर रहे हैं, वो वीडियो साल 2019 का है, जब पीटीआई सत्ता में थी. वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद से पाकिस्तान में कई लोग पीटीआई को ही घेर रहे हैं.  

ChatGPT से शख्स ने लिखवाई शशि थरूर स्टाइल लीव एप्लिकेशन, सांसद ने दिया मजेदार रिएक्शन

गौरतलब है कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश को डिफॉल्टर साबित होने से बचाने के लिए हर कोशिश कर रही है. हाल ही में जेनेवा में पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शहबाज शरीफ ने देशों और संस्थाओं से अपील की थी जिसके बाद उन्हें करीब 10 अरब डॉलर के मदद का आश्वासन मिला.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.