Ind Vs Pak Viral Video: उल्टा झंडा लहरा रहा था पाकिस्तानी फैन, भारतीय ने बताई गलती

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2022, 02:59 PM IST

स्टैंड्स में उल्टा झंडा लहरा रहा था पाकिस्तानी फैन भारतीय फैन ने चिल्लाकर याद दिलाया कि झंडा उल्टा है.

डीएनए हिंदी: भारत पाक के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले से जुड़े कई सारे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रविवार, 23 अक्टूबर को हुए भारत पाकिस्तान के इस मैच को विराट की धमाकेदार पारी ने और भी रोमांचक बना दिया था. पाकिस्तान के लिए इस मैच से मिली हार का दर्द वैसे ही बहुत ज्यादा था और हर बार की तरह मैच के बाद भारत-पाक मैच के जो मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो इनका दर्द और बढ़ा रहे हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर तो कोई शर्म से डूब ही जाए. 

वीडियो में पाकिस्तानी फैन उल्टा झंडा लहरा रहा है. पाकिस्तानी फैन की इस गलती के बारे में उसे एक भारतीय फैन ने बताया और इसके बाद भारतीय फैन ने जो कहा उसे सुनकर आप भी जोर जोर से हसंने लगेंगे. मेलबर्न में चल रहे मुकाबले के दौरान जब पाकिस्तानी फैन उल्टा झंडा लहरा रहा था तब भारतीय फैन ने इसे चिल्ला चिल्लाकर कई बार याद दिलाया कि झंडा उल्टा है लेकिन शोर के बीच उसे काफी देर बाद सुनाई दिया और इसने झंडा सीधा कर लिया. इसके झंडा सीधा करने के बाद सभी भारतीय फैन्स हसंने लगते हैं और इनमें से एक कहता है 'और इन्हें कश्मीर चाहिए' सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के भारतीय फैन्स खूब मजे ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :- Viral Video: सड़क पर जा रहा था हाथी, हो गई थकान तो करने लगा बस में चढ़ने की कोशिश

वायरल वीडियो को IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'और इन्हें कश्मीर चाहिए'. वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख 79 हजार यूजर्स देख चुके हैं. वायरल वीडियो के जरिए इस पाकिस्तानी फैन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. मेलबर्न में हुए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर इस लक्ष्य को हासिल किया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की विराट पारी खेली.

यह भी पढ़ें :- Viral Video: ट्रक देखकर बेहोशी का नाटक करने लगी बकरियां, नौटंकी देख आ जाएगी हंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.