डीएनए हिंदी: एक तरफ पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर चर्चा में है तो दूसरी तरफ भारत से अंजू पाकिस्तान चली गई है. इन पर जमकर हो रही चर्चाओं के बीच एक पाकिस्तानी महिला ने भारतीय युवक से ऑनलाइन ही शादी कर ली. इस महिला को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला था इसलिए दोनों ने ऑनलाइन ही शादी करने का फैसला किया. जिस युवक से शादी की गई है वह राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. दुलहन पाकिस्तान के कराची शहर की है और उसका नाम अमीना है. अमीना और अरबाज ने ऑनलाइन ही शादी करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
बुधवार को शादी के कार्यक्रम के बाद अरबाज ने कहा कि अब अमीना वीजा के लिए अप्लाई करेंगी. अरबाज ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान में शादी नहीं की क्योंकि वहां इसे मंजूरी ही नहीं दी जाएगी. अगर हम वहां करते तो हमें भारत आकर फिर से शादी करनी पड़ती.' पेशे से CA अरबाज ने बुधवार को जोधपुर के ओसवाल समाज भवन में अपने परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की.
यह भी पढ़ें- लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का, यशराज मुखाटे का नया गाना सुना क्या?
अरेंज्ड मैरिज है अरबाज और अमीना की शादी
इस अनोखी शादी में ऑनलाइन मोड में ही निकाह पढ़ा गया. इसके अलावा शादी की अन्य रस्में भी ऑनलाइन ही हुईं और दोनों परिवारों के लोगों ने ऑनलाइन ही एक-दूसरे से बातचीत और मुलाकात भी की. यह शादी करवाने वाले जोधपुर के काजी ने दोनों के बेहतर जीवन की कामना की और शादी पर दोनों को बधाई दी. अरबाज ने बताया कि यह अरेंज्ड मैरिज है और पाकिस्तान में मौजूद उनके रिश्तेदारों ने यह शादी करवाई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: माला की तरह बुजुर्ग के गले में लिपटा अजगर, लोगों के छुड़ाने पर भी नहीं छूटा
अरबाज ने कहा, 'हमारे परिवार के लोगों ने यह शादी तय करवाई. ऑनलाइन शादी इसलिए की गई क्योंकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं.' उन्होंने उम्मीद जताई है कि अमीना को भारत का वीजा मिल जाएगा और वह जल्द ही भारत आ सकेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.