Indian Railways: 20 रुपए की चाय पर 50 रुपये टैक्स, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 01, 2022, 11:15 AM IST

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कस्टमर से कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया गया. उनका लॉजिक सुनेंगे तो कहेंगे ये क्या बात हुई?

डीएनए हिंदी: अगर आपको लगता है कि भारतीय रेल में खाने के दामों में सब्सिडी मिलती है तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. अब खुद ही सोचिए अगर एक कप चाय के लिए ट्रेन में आपको 70 रुपये चुकाने पड़ें तो झटका नहीं तो क्या लगेगा. बिल देखकर वह शख्स खुद हैरान था.

यह शख्स दिल्ली से भोपाल जाने वाली भोपाल शताब्दी में सवार था. इसने चाय ऑर्डर की और जब बिल आया तो देखता ही रह गया. दरअसल 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का जीएसटी लगा था. इस तरह उसका बिल पूरे 70 रुपये बना था. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं लेकिन इन पर किसी तरह की कर्रवाई नहीं हुई. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लोग एक चाय के कप के लिए इतने टैक्स को वसूली बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो, मिल गई स्टार 'खिलाड़ी', बास्केटबॉल में भारत का गोल्ड मेडल पक्का!  

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कस्टमर से कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया गया. बता दें कि भारतीय रेलवे ने साल 2018 में एक सर्कुलर इशू किया था. इसके मुताबिक जब आप राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन करते हुए मील बुक नहीं करते हैं तो सफर के दौरान चाय या कॉफी ऑर्डर करने पर आपको 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा.

यह भी पढ़ें: OMG! कुत्तों से परेशान कुत्ता, शोर से बचने के लिए पहनता है हेडफोन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.