Viral: बीच रास्ते ट्रैक पर उतरकर सड़क पार करने लगे यात्री, तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 20, 2022, 10:04 PM IST

वायरल वीडियो IAS Awanish Sharan द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें लोगों की लापरवाही देख हर कोई हैरान है. यूजर्स का कहना है कि शायद उस दिन महिला ने कुछ अच्छा काम किया हो तभी उसकी जान बच पाई.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ बेहद फनी तो कुछ इतने शॉकिंग होते हैं कि उन्हें देखकर बहादुर से बहादुर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक को पार करते हुए देखा जा रहा है.

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे कुछ लोग बीच रास्ते में ही एक ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहे होते हैं तभी उनकी निगाह ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन पर पड़ती है. ऐसे में उनमें से एक-दो तो उस पार पहुंच जाते हैं लेकिन एक महिला ट्रैक पार करते हुए कंफ्यूज हो जाती है. महिला हाथ में लाल रंग का बैग उठाए दूसरी तरफ पहुंच जाती है और फिर अचानक ही बैग को वहां फैंककर वापस अपने परिवार की ओर दौड लगा देती है. यह नजारा इतना खतरनाक था कि इसे देख लोगों के पसीने छूट रहें हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर महिला को एक सेकंड की भी देरी होती तो उसे ट्रेन की चपेट में आने से कोई नहीं बचा सकता था. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'मैंगोमैन' जिन्होंने PM Modi, सचिन और ऐश्वर्या नाम के आम उगाए?  

यहां देखें वीडियो-

 

 

वायरल वीडियो IAS Awanish Sharan द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें लोगों की लापरवाही देख हर कोई हैरान है. यूजर्स का कहना है कि शायद उस दिन महिला ने कुछ अच्छा काम किया हो तभी उसकी जान बच पाई. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा-क्या होता अगर गलती से महिला का पैर ट्रेक पर फस जाता तो? यूजर्स लोगों की इस हरकत को घोर लापरवाही बता रहे हैं. उनका कहना है कि महज एक सेकंड की देरी से किसी की जान पर बन सकती थी. खुद आईएएस अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी आपकी है, फैसला आपका है. ' फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो देख लोगों से इस तरह का हरकत न करने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 29 कुत्तों को उतारा मौत के घाट, कहा- इनमें से किसी ने हमारे बेटों को काटा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.