Shocking: स्ट्रेचर पर था मरीज और गेट बंद हुए बिना चल पड़ी लिफ्ट, देखें दर्दनाक वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 27, 2022, 08:03 PM IST

Lift Accident

Lift Accident Video: एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लिफ्ट का गेट बंद हुए बिना वह चल पड़ी और स्ट्रेचर पर लेटा मरीज उलट गया.

डीएनए हिंदी: स्ट्रेचर पर लेटा मरीज बेहद संवेदनशील होता है. हल्की सी धक्का-मुक्की या चोट उसे काफी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में अगर कोई मरीज को स्ट्रेचर से ही गिरा दे तो सोचिए क्या होगा. एक वीडियो (Lift Accident Video) सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को लेकर एक शख्स लिफ्ट में घुसता है. लिफ्ट का गेट बंद होता उससे पहले ही लिफ्ट चल पड़ी. स्ट्रेचर का कुछ हिस्सा बाहर ही था, इस वजह से स्ट्रेचर लिफ्ट में ही पलट गया. इसका नतीजा यह हुआ कि मरीज लिफ्ट में उलट गया और उसे चोट लग गई. वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को लेकर जा रहे हैं. अचानक लिफ्ट में कोई गड़बड़ी होती है और गेट बंद हुए बिना ही चल पड़ती है. इस वीडियो को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह वीडियो 8 अक्टूबर का है. हालांकि, वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है.

यह भी पढ़ें- लहसुन और मूंगफली की शौकीन है यह मुर्गी, एक दिन में 31 अंडे देकर बनाया रिकॉर्ड

वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग
लिफ्ट की गड़बड़ियों से तो आम लोग कई बार दो-चार होते ही हैं लेकिन इस हादसे ने दहशत पैदा कर दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लिफ्ट चल पड़ती है तो लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन पल भर में ही स्ट्रेचर उल्टा खड़ा हो जाता है. इससे, स्ट्रेचर पर लेटा मरीज लिफ्ट में ही गिर जाता है. गनीमत इतनी थी कि मरीज लिफ्ट के दरवाजे के बीच में नहीं आया.

यह भी पढे़ं- पराठे और पकोड़े को English में क्या कहते हैं, नहीं पता तो इन बच्चों से सीखिए, मजा ही आ जाएगा

सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि आखिर लिफ्ट इतना खराब कैसे हो सकती है? एक ने लिखा है, "आखिर लोग कितने लापरवाह हो सकते हैं और लिफ्ट मैनेजमेंट कितना खराब हो सकता है कि मरीज का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.