लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनडीए के साथियों के साथ तमिलनाडु के पलनाडु में एक रैली की. इसमें टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण (Pawan Kalyan) शामिल हुए. पवन कल्याण जब मंच पर भाषण दे रहे थे तब पीएम मोदी को उन्हें थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद पीएम मोदी ने बिजली टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतरने का आग्रह किया.
दरअसल, पवन कल्याण के भाषण शुरू होते ही कुछ लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए. मंच पर बैठे पीएम मोदी की नजर जब उनपर पड़ी तो उन्होंने पवन कल्याण से भाषण रोकने के आग्रह किया. इसके बाद पीएम मोदी ने पुलिसकर्मियो से कहा कि वे बिजली टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतारें.
पीएम मोदी ने कहा, 'आप लोग टावर पर क्या कर रहे हैं. वहां बिजली की तार है. कृपया आप नीचे आ जाइये. आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मीडियावालों ने आपकी फोटो ले ली है, आप नीचे आइये.'
ये भी पढ़ें- नमाज पढ़ने को लेकर Gujarat University में मारपीट, विदेशी छात्र घायल
अमित मालवीय ने पोस्ट किया VIDEO
इस दौरान पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भी लोगों से नीचे उतरने का इशारा करते दिखे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो यहां पुलिसकर्मी हैं वह टावर का ध्यान रखें. इसमें बिजली की तार हैं. अगर कुछ गलत हो गया तो हमारे लिए बहुत पीड़ादायक होगा. इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच हूं. मुझे हर तरफ से आशीर्वाद मिल रहा है. पूरा देश कह रहा है कि 4 जून 400 पार. हमारा एनडीए गठबंधन क्षेत्रीय आकांकाएं और राष्ट्रीय प्रगति दोनों को साथ लेकर चलता है. इस चुनाव में बीजेपी के सहयोगी हमारे साथ लगातार बढ़ रहे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.