Shocking: खाने में भेड़ का पेनिस खाते हैं इस देश के लोग, इस तरह किया जाता है सर्व

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 10, 2022, 07:57 PM IST

आप जानकर हैरानी होगी कि चीन में शीप के पेनिस को भी खाया जाता है.

डीएनए हिंदी: हर देश का अपना एक अलग कल्चर और अलग संस्कृति होती है. बात अगर चीन (China) की करें तो यह देश चालाकी और अजीबो-गरीब हरकतों के लिए मशहूर है. चीन के रीति रिवाज और वहां के लोगों की रोजमर्रा की आदतें पूरी दुनिया को अलग लग सकती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको इस देश से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि क्या वाकई ऐसा भी कोई कर सकता है.

आप जानकर हैरानी होगी कि चीन में शीप के पेनिस को भी खाया जाता है. जी हां, यहां इसे स्टिक पर मलाई या अचारी चाप की तरह तैयार किया जाता है और फिर लोग इसे गरमागरम परोसते हैं. 

यह भी पढ़ें- क्लासरूम में बैठकर प्रेमिका के सिर से जूंए निकालने लगा प्रेमी, वीडियो देख लोग बोले-ओ माय गॉड True Love

इतना ही नहीं, चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है. इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' सूप या 'स्विफ्टलेट' भी कहते हैं. इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है. 

इन सब के अलावा द न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाएं इसके विरोध में समय-समय पर प्रदर्शन करती रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Knowledge News: किस जानवर का दूध पीने से नशा होता है?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.