डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को देश में 5जी (5G) टेलीफोनी सेवाएं शुरू कीं, जिससे मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट के युग का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 में चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कीं. ये सेवाएं अगले कुछ सालों में धीरे-धीरे देशभर में उपलब्ध करा दी जाएंगी. अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम पांचवीं पीढ़ी या 5जी सेवा से नए आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिलने की उम्मीद है. इस सेवा के साथ अलग अलग टेलीकॉम कंपनियां भी कमर कस रही हैं. वहीं भारत में 5जी सेवा की शुरुआत होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग क्रिएटिवीटी के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - कूनो नेशनल पार्क के ‘चीते’ रामलीला में पहुंचे, महफिल में बांधा समां
एक नजर डालें सोशल मीडिया मीम्स पर
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी. जियो इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने की कवायद में जुटी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें - राजस्थान पहुंचते ही लोगों से माफी क्यों मांगने लगे पीएम मोदी? वीडियो में जानिए वजह
भारती एयरटेल शनिवार से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.