महिला से छीन लिया था iPhone, फिर फोन करके बोला- 'दीदी आप रख लो, मेरे काम का नहीं है'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 04:00 PM IST

Patna Crime News Hindi Today iPhone Chori 

Patna News: महिला का फोन चोरी करने के बाद वापस कर दिया. आइए जानते हैं कि बदमाश ने ऐसा क्यों किया?

डीएनए हिंदी: बिहार की राजधानी पटना से इन दिनों राह चलते लोगों के साथ छीनाझपटी की घटनाएं खूब सामने आ रही हैं. एक ऐसी ही फोन चोरी की घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां पर पहले एक चोर महिला के हाथ से फोन छीन कर फरार हो गया और बाद में खुद ही फोन कर कहा कि अपना फोन ले जाइए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में आशियाना दीघा रोड के पास उत्तराखंड की महिला से एक बदमाश ने उनका आईफोन छीन लिया. उस समय महिला कल्पना कुमारी अपने ऑफिस से घर वापस आ रही थी. मोबाइल छीने जाने के बाद महिला ने कॉल किया तो उनका फोन ऑन था.

यह भी पढ़ें- केरल का बदलेगा नाम, विधानसभा से प्रस्ताव पास, क्या होगा नया नाम?

फोन उठाने पर बदमाश ने कही ऐसी बात

महिला ने अपने नंबर पर कई फोन किए लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. एक बार बदमाश ने फोन उठाया और जब बात करने लगा तो उसने महिला से कहा कि दीदी आपका आईफोन है, ऑफ नहीं हो रहा है. यह मेरे किसी काम का नहीं है. आप अपना फोन ले जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. बदमाश ने महिला का फोन किसी दुकान पर रख दिया और खुद फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव: संसद में आकर क्या-क्या बोले राहुल गांधी, पढ़ें पूरी बात

क्यों लौटाया महिला का फोन?

आईफोन ले जाने के बाद बदमाश ने उसे ऑफ करने के लिए कई प्रयास किया लेकिन जब उसने समझ लिया कि यह ऑफ नहीं होगा तो उसने फोन वापस करने का फैसला लिया. जानकारी के लिए बता दें कि महिला से बातचीत के दौरान बदमाश ने बता दिया था कि वह फोन एक दुकान की शटर के नीचे रख रहा है. इसके बाद महिला शातिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो देखा कि दुकान की शटर के नीचे उसका आईफोन रखा हुआ है. महिला ने फोन मिलाने के बाद शिकायत नहीं दर्ज कराई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.