डीएनए हिंदी: मलेशिया से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल हाईवे पर गाड़ियों के साथ प्लेन की जोरदार टक्कर होती है और कुछ ही सेकेंड के अंदर आसमान तक छूती आग की लपटें हर ओर दिखने लगती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. सेलांगोर में गुरुवार को यह हादसा हुआ है और इसकी जानकारी खुद देश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से दी गई है. हादसे में मारे गए 8 लोग प्लेन में सवार थे जबकि एक शख्स बाइक पर था और एक अन्य कार में सवार था. घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है.
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने घटना के संदर्भ में बयान जारी किया है. बयान के अनुसार, दो चालक दल के सदस्यों और छह यात्रियों को ले जा रहा एक छोटा विमान मलेशिया के सेलांगोर राज्य में सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था. स्मूद लैंडिंग सफल नहीं हो सकी और विमान हाईवे पर जा रहे वाहन से टकरा गया. सड़क पर कार से हुई टक्कर में विमान में सवार सभी लोगों के साथ कार चालक और एक मोटरसाइकल सवार की हादसे में मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: प्लेटफार्म पर चांटा लगते ही पटरी पर गिरा युवक, ट्रेन ने कुचला, सामने आया वीडियो
विमान की हाईवे पर हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलक झपकते ही सब कुछ आग की लपटों में घिर गया और पूरे आसमान में धुएं के गुबार दिख रहे थे. दुर्घटना के बाद से सड़क के उस हिस्से पर आवाजाही रोक दी है. घंटों बीतने के बाद भी आसमान में गुबार और धुएं की दुर्गंध फैली हुई थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विमान ने लैंगकावी के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप से उड़ान भरी थी और राजधानी कुआलालंपुर के पश्चिम में सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. दुर्घटनाग्रस्त विमान जेट वैलेट से संचालित था.
मलेशिया के सुल्तान और उड्डयन मंत्री ने किया दौरा
दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में पहांग के एक राज्य विधानसभा सदस्य और एक विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी शामिल थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. विमान के मलबे और ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया है. दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के लिए मलेशिया के सुल्तान भी पहुंचे और देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी एक्सीडेंट वाली जगह का दौरा किया है. इस हादसे के बाद देश में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें: 271 यात्रियों को लेकर हवा में उड़ रहा था विमान, अचानक पायलट की हो गई मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.