Viral Video: Boat के एक दिन के CEO से मिले पीएम मोदी, 11 साल के प्रथमेश ने उन्हें भी किया इंप्रेस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 11:54 AM IST

प्रथमेश सिन्हा का अंदाज ऐसा है कि कोई भी उनसे बहुत ही आसानी से इंप्रेस हो जाता है. उनका कॉन्फिडेंस और टैलेंट देख पीएम मोदी भी हैरान होते दिखे.

डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को डिजिटल इंडिया वीक में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उनकी मुलाकात प्रथमेश सिन्हा से हुई. वही प्रथमेश जो एक ब्रेल रीडिंग गैजेट को लेकर शार्क टैंक में आए थे और अपनी बातों और कॉन्फिडेंस से सभी को इंप्रेस किया था. प्रथमेश ऐनी नाम का गैजेट बनाने वाली थिंकरबेल लैब के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह इसी प्रॉडक्ट के डेमो के लिए वहां मौजूद थे.

प्रथमेश ने पीएम मोदी के सामने उस गैजेट का डेमो दिया. पीएम ने प्रथमेश से पूछा कि वह कहां से आया है. बच्चे ने बताया कि वह पुणे से आया है. पीएम उससे काफी इंप्रेस थे उन्होंने सिर पर हाथ फेरते हुए गुडलक कहा.

यह भी पढ़ें: इस्लाम के विरोध में नेता ने जलाई कुरान, थोड़ी ही देर में उनके साथ हो गया हादसा

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Thinkerbell Labs (@thinkerbell_labs)

पीएम और प्रथमेश की मुलाकात का वीडियो थिंकरबेल लैब के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. बता दें कि प्रथमेश ने शार्क टैंक में भी सभी को काफी इंप्रेस किया था. खासतौर पर बोट के सीईओ अमन गुप्ता से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. प्रथमेश बोट के एक दिन के सीईओ भी बन चुके हैं.   

यह भी पढ़ें: महिला के बैठते ही पिचक गया साइकिल का टायर, लोग बोले - इसे लिफ्ट मत देना

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

best viral videos PM Narendra Modi Narendra Modi Shark Tank India