'बीवी गुस्सा है बार बार फोन काट रही है, प्लीज छुट्टी दे दो', वायरल हुई सिपाही की एप्लिकेशन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 09, 2023, 12:01 PM IST

Viral Letter

Police Constable Viral Letter: यूपी पुलिस के एक सिपाही का लीव एप्लीकेशन वायरल हो गया है. सिपाही ने लिखा है कि उसकी बीवी गुस्सा है फोन नहीं उठा रही है.

डीएनए हिंदी: एक मशहूर गाना है कि 'तेरी दो टकिया दी नौकरी में मेरा लाखों का सावन जाए.' मनोज कुमार पर फिल्माया गया ये गाना भले ही बहुत पुराना हो गया हो लेकिन इसके भाव हर रोज ताजे होते हैं. नई-नई शादी हुई हो, सर्दी का मौसम हो और पति को रोज ड्यूटी पर जाना हो. ऐसी ही समस्या से परेशान यूपी पुलिस (UP Police) के एक सिपाही ने छुट्टी मांगने के लिए एप्लीकेशन लिखा है. सिपाही का कहना है कि छुट्टी न मिलने से उसकी नई-नवेली बीवी नाराज हो गई है और बार-बार फोन काट दे रही है. सिपाही ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को चिट्ठी लिखकर छुट्टी मांगी और अपनी तकलीफ बताई है. तकलीफ इतनी रोचक है कि अब यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

नेपाल से लगने वाले महाराजगंज जिले में तैनात एक सिपाही ने 10 जनवरी से एक हफ्ते की छुट्टी मांगी है. सिपाही ने अपनी चिट्ठी में बताया है कि उसकी शादी एक महीने पहले ही हुई है. तब से लगातार ड्यूटी चल रही है. छुट्टी न मिलने पाने की वजह से उसकी पत्नी नाराज है. नाराजगी इतनी ज्यादा है कि वह फोन उठाती नहीं, बार-बार काट देती है, या उठा लेती है तो अपनी सास को फोन पकड़ा देती है.

यह भी पढ़ें- IndiGO फ्लाइट में शराब पीकर एयर होस्टेस से मारपीट, बिहार पहुंचते ही हो गए गिरफ्तार

मिल गई 5 दिन की छुट्टी
सिपाही ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, "मैंने अपनी पत्नी से वादा किया है कि भतीजे के जन्मदिन पर जरूर घर आऊंगा. कृपया 10 जनवरी से 7दिन के लिए कैजुअल लीव दे दीजिए. आपका आभारी रहूंगा." अब इतना गंभीर मामला है कि एडिशन असपी भी मजबूर हो गए. अपने सिपाही की हालत समझते हुए एडिशनल एसपी ने 5 दिन की छुट्टी दे दी है. छुट्टी मिलते ही सिपाही अपनी पत्नी से मिलने रवाना हो गया है.

यह भी पढ़ें- 800 करोड़ की बिल्ली, 4000 करोड़ का कुत्ता, इतने महंगे जानवरों में क्या है खास?

महाराजगंज में तैनात यह सिपाही मऊ जिले का रहने वाला है. फिलहाल, वह भारत-नेपाल सीमा पर काम करने वाली पीआरबी में तैनात है. एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया है कि छुट्टी देते समय इस बात का ध्यान रखना होता है कि छुट्टी की वजह से शांति व्यवस्था बाधित न हो. संबंधित सिपाही को 5 दिन की छुट्टी दे दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.