तलवार से उंगलिया काटने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 25, 2023, 08:54 PM IST

Punjab Police

Mohali Vodeo Viral: मोहाली पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगेस्टर भूप्पी गैंग से जुड़े हुए हैं. आरोपियों ने हरदीप नाम के शख्स की उंगलियां काट दी थी.

डीएनए हिंदी: पंजाब पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने मोहाली में मुठभेड़ के बाद उंगली काटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसका इलाज कराया जा रहा है. आरोपी का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया कि उक्त बदमाशों ने एक युवक की तेजधार हथियार से हाथ की उंगलियां काट दी थीं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. मोहाली पुलिस को शनिवार को बदमाशों की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर गैंगस्टरों का पीछा किया गया. पटियाला के शंभु बॉर्डर के पास बदमाशों ने अपनी गाड़ी रोक दी और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. इसमें एक गैंगस्टर गौरव उर्फ गोरी के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया. जबकि दूसरा बदमाश तरुण को भी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- OMG: पैसे लेकर डेट करती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

भूप्पी गैंग से कनेक्शन
मोहाली पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगेस्टर भूप्पी गैंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि हरदीप नामक शख्स की उंगलियां काटने के मामले में गौरव मुख्य आरोपी है. हरदीप की 8 फरवरी को बदमाशों ने उंगलियां काट दी थी. इसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. हरदीप ने इस मामले में मोहाली के फेज-1 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed: अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर ऐसा काम कर रही थीं उर्फी, वीडियो देख लोगों ने कर डाली तारीफ

पुलिस के मुताबिक, गौरी के भाई की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर गौरी को शक था कि हरदीप का इसमें हाथ था. इसके चलते उन्होंने हरदीप को सबक सिखाने के लिए उसकी उंगलियां काट दी. हरदीप का इलाज पीजीआई में चल रहा है, जहां उसकी दो उंगलियां जोड़ दी गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.