डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिसकर्मी ने रात में ठेले वाले को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस इंसपेक्टर की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी के बहाने योगी सरकार को जमकर लताड़ा है.
अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मी की बदसलूकी पर शायराना लहजे में ट्वीट किया, 'देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं अमृत-काल, क्या यही है उप्र में ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का प्रमाण.'
इसे भी पढ़ें- गांव में घूम रहा था बब्बर शेर, तभी आ गए 4 कुत्ते, दुम दबाकर भागे जंगल के राजा
अखिलेश यादव ने क्यों योगी सरकार को घेरा?
योगी सरकार पर पुलिस की मनमानी छूट देने के आरोप लगते हैं. पुलिस पर मानवाधिकारों के हनन और नागरिक उत्पीड़न के भी आरोप लगते हैं. यही वजह है कि पुलिस के बहाने अमृतकाल पर सरकार निशाना साध रही है.
इसे भी पढ़ें- Viral Car Video: तेज रफ्तार कार बस की छत पर कूदी, फिर सड़क पर दौड़ने लगी, हैरान लोगों ने पूछा 'सिएट टायर थे क्या'
क्या बोल रहे हैं लोग?
पुलिसिया दमन के इस वीडियो पर लोग बेहद नाराज हैं. पुलिसकर्मी अमानवीय तरीके से ठेलेवाले को थप्पड़ मार रहा है. थप्पड़ खाने वाला शख्स पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़ रहा है. लोग कह रहे हैं कि जिस संविधान की शपथ लेकर यह इंस्पेक्टर बना होगा, उसकी धज्जियां उड़ा दी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.