9 महीने बच्चे का इंतजार करती रही महिला, ऑपरेशन हुआ तो पेट से निकला कुछ और

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2022, 03:53 PM IST

9 महीने बाद जब डिलिवरी होने का कोई संकेत नहीं मिला तो महिला डॉक्टर के पास पहुंची और वहां अल्ट्रासाउंड के बाद सब हक्के-बक्के रह गए.

डीएनए हिंदी: लंदन से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की 9 महीने तक यह सोचती रही कि वह प्रेग्नेंट है लेकिन 9 महीने बाद जब खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए. डेली स्टार के मुताबिक, लंदन में रहने वासी होली वेल्हम की उम्र 21 साल है. होली एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन रहती अपने परिवार के साथ ही हैं. पिछले 7-8 महीने से उनका पेट बढ़ने लगा था. उन्हें लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं. वह 9 महीने तक इंतजार करती रहीं. समय पूरा होने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ. एक दिन अचानक तबीयत बिगड़ी तो वह डॉक्टर के पास पहुंचीं.

डॉक्टर्स ने तुरंत अल्ट्रासाउंड किया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए.  वजह यह कि होली प्रेग्नेंट नहीं थी. उसके पेट में बच्चा नहीं बल्कि कुछ और था. डॉक्टरों ने बताया कि होली कि ओवरी में एक बड़ा सिस्ट है और उसी वजह से उनके पेट का आकार बढ़ता जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Video: मोहल्ले में पकड़ा गया चोर, बर्थडे पता चला तो लोगों ने मिलकर कटवा दिया केक

ओवरी का साइज देखते हुए डॉक्टरों ने होली को तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. सर्जरी के बाद पेट से 27 सेमी से बड़ी यानी कि फुटबॉल से बड़ा सिस्ट निकला. होली के पेट में लिक्विड जमने लगा था. इस वजह से उनका पेट ज्यादा फूल गया था.

9 महीने बाद हाथ लगी निराशा

होली इस खबर से बेहद निराश थीं. उन्होंने कहा, मैं 9 महीने से बेहद खुश थी. मुझे लग रहा था कि मैं मां बनने वाली हूं. जब सच सामने आया तो मुझे बहुत निराशा हुई.

यह भी पढ़ें: नदी में गिर गया था आईफोन, 10 महीने बाद चालू हालत में मिला

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.