डीएनए हिंदी: शेर, बाघ और तेंदुए जैसे जानवरों को सांपों का शिकार करते देखना एक दुर्लभ दृश्य है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ और एक छोटे से अजगर की भिड्डंत होती है. वीडियो को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर 'wildlifeanimall' यूजर ने शेयर किया था. इस वीडियो पर हजारों व्यूज मिल रहे हैं और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक तेंदुए को नदी के किनारे पानी पीते हुए दिखाया गया है. उसके बाद एक छोटे आकार का अजगर मिलता है. तेंदुआ अजगर को बिना मारे दांतों से पकड़ लेता है और चट्टानों पर चढ़कर उसे ले जाने के लिए तैयारी करता है.
ये भी पढ़ें - Elon Musk से तंग आए यूजर्स, कर रहे हैं Orkut की वापसी की मांग
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें - Pit-Bull से लेकर Dogo Argentino तक, ये 11 कुत्ते हैं बेहतरीन शिकारी और भयंकर गुस्सैल
जब वह चट्टानों के माध्यम से रास्ता ढूंढ रहा होता है तभी अजगर का सिर तेंदुए के पैरों के पास आता है और उसे काट लेता है. इससे तेंदुआ और अधिक क्रोधित हो जाता है और वह अजगर को बेरहमी से पानी में मार डालता है, फिर सांप को मुंह में लेकर भाग जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.