Video: फुटबॉल मैच देख रहे राहुल गांधी का वीडियो वायरल, लोग बोले - चुनाव के नतीजे भी देख लो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2022, 09:26 AM IST

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान रात को बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: काग्रेंस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भारत जोड़ो यात्रा का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार जो वीडियो सामने आया है इसकी वजह से कई नेता और सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान रात को बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और भी कई नेता मैच देख रहे हैं.

मैच देखने के इस वीडियो ट्वीट करते हुए आचार्य प्रमोद ने लिखा 'MCD का रिजल्ट भी देखना चाहिए.' आचार्य प्रमोद का राजनीति से पुराना रिश्ता है. वह अक्सर सभी पार्टियों और नेताओं पर तंज कसते रहते हैं. कई अन्य यूजर्स भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं. आचार्य प्रमोद ने इस तरह न केवल राहुल गांधी पर निशाना साधा बल्कि साथ बैठे बाकी सभी नेताओं पर भी तंज कसा. बता दें कि दिल्ली में हुए नगर निगम चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस बार के MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. आप को दिल्ली में 134 सीटें मिलीं. वहीं भाजपा दूसरे नंबर पर रही और उसे 104 सीटें मिलीं. काग्रेंस को 9 और अन्य के खाते में सिर्फ 3 सीटें रहीं. 

यह भी पढ़ें- Viral News: पहले घरवालों की मर्जी से की शादी, 27 साल बाद प्रेमी के साथ लिए फेरे

फुटबॉल मैच देखते दिखे राहुल गांधी

यूजर्स बोले चुनाव के नतीजे भी देख लो

6 दिसंबर को सामने आए इस वीडियो के बाद आचार्य प्रमोद ने राहुल को दिल्ली MCD नतीजे देखने के लिए कहा. इसके बाद कई यूजर्स ने राहुल गांधी 8 दिसंबर को आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा नतीजे देखने के लिए बोलते हुए भी तंज कसा. बता दें कि, राहुल गांधी को फुटबॉस प्रेमी माना जाता है. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी फीफा वर्ल्ड कप का मोरक्को बनाम स्पेन का मैच देख रहे थे. 

यह भी पढ़ें- West Bengal News: जुड़वा बहनों ने पिता के सामने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, दूल्हा ढूंढने में छूटे पसीने

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.