डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के जमाने में कुछ वीडियो ऐसे दिख जाते हैं जो आपका दिन बना देते हैं. कहीं कोई किसी की मदद करके दिल छू लेता है तो कहीं कोई किसी की जान बचाकर उसे नया जीवन दे देता है. कैमरा और सोशल मीडिया होने की वजह से ये बातें पूरी दुनिया में फैल जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौत के बिल्कुल सामने खड़े एक कुत्ते के लिए रेलवे के कर्मचारी फरिश्ता बन गए. सामने आती ट्रेन की परवाह किए बिना इन रेल कर्मचारियों ने कुत्ते को बचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. कुछ ही सेकेंड में मेहनत भी रंग लाई और कुत्ते की जान बच गई.
सामने आए वीडियो के बारे में यह तो पता नहीं लगा है कि यह कहां का है लेकिन इतना साफ है कि रेलवे के कर्मचारियों ने जो किया वह तारीफ के काबिल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक पर कुछ काम चल रहा है और रेलवे स्टाफ के कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं. ऑटोमैटिक सिस्टम से पटरी बदले जाने की वजह से कुत्ते का पैर ज्वाइंट के बीच में फंस जाता है. कुत्ता बहुत कोशिश करता है लेकिन वह अपना पैर निकाल नहीं पाता है क्योंकि दो पटरियां काफी भारी होती हैं और उन्हें हिला पाना किसी के बस की बात नहीं होती.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में सामने आया बादलों का ऐसा रूप, देख खौफ खा रही जनता, देखें डरावना वीडियो
ट्रेन के सामने से बचा ली जान
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब कुत्ते का पैर फंसा होता है, ठीक उसी समय सामने से एक ट्रेन भी आ रही होती है. कुत्ता लाख छटपटाता है, रोता है, चिल्लाता है लेकिन वह अपना पैर निकाल नहीं पाता है. यह देखकर बगल में काम कर रहे कर्मचारी दौड़ पड़ते हैं. एक कर्मचारी लोहे के बड़े रॉड से पटरियों को अलग करने की कोशिश भी करता है लेकिन वह कामयाब नहीं होता. यह सब देखकर बाकी के लोग भी वहीं इकट्ठा हो जाते हैं और हाथ से कुत्ते का पैर निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर कामयाबी नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें- सांप से भिड़े तीन कुत्तों ने कर दिया ऐसा हाल, देखें हैरान कर देने वाला Video
इसके बाद लोहे के कई रॉड एकसाथ दो पटरियों के बीच घुसाए जाते हैं और जोर लगाते ही कुत्ते का पैर पटरियों के बीच से निकल जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों की खूब तारीफ हो रही है. रेलवे के कुछ अधिकारियों ने भी वीडियो को शेयर किया है और रेलवे के 'ट्रैक मैन' की जमकर तारीफ की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.