Viral Video: मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खोया आपा, SDM को जड़ दिया थप्पड़

Written By रईश खान | Updated: Nov 13, 2024, 04:57 PM IST

Naresh Meena slapped SDM

Rajasthan by-poll: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का आरोप है कि अधिकारी लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे. इसी का विरोध करने वो पोलिंग बूथ में घुसे थे.

राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इनमें देवली-उनियारा विधानसभा सीट भी शामिल है. इस बीच देवली के समरावता मतदान केंद्र पर बवाल हो गया. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और SDM अमित चौधरी के बीच हाथापाई हो गई. नरेश मीणा ने एसडीएम साहब के थप्पड़ जड़ दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस ने बीच बचाव किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पुलिस का कहना है कि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की. प्रशासन ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गए और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया. यह देखते ही पुलिस के जवान दौड़ पड़े और बीच बचाव किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था. उन्होंने बताया कि जब SDM अमित चौधरी लोगों को वोट डालने के लिए मनाने गए तो निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

मतदान का बहिष्कार को लेकर हंगामा
उन्होंने कहा कि नरेश मीणा उन ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे, जिन्होंने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. यह गांव नगर फोर्ट तहसील में आता है और ग्रामीण गांव को उनियारा तहसील के अंतर्गत लाने की मांग कर रहे हैं, जो उनके गांव के पास है. अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Viral Video: मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खोया आपा, SDM को जड़ दिया थप्पड़ https://www.dnaindia.com/hindi/viral/news-rajasthan-by-election-independent-candidate-naresh-meena-slapped-sdm-amit-chaudhary-in-tonk-video-viral-4140261

वहीं नरेश मीणा का आरोप है कि EVM में उनका चुनाव चिन्ह काफी हल्का कर दिया गया है. जिसकी वजह से मतदाओं को वोट डालने में परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन अधिकारी उन्हें धमकाकर वोट डलवा रहे थे. इसी का विरोध करने वो पोलिंग बूथ में घुसे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.