डीएनए हिंदी: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां छोटी सी गलती के लिए एक बुजर्ग से सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई. इतना ही नहीं बुजुर्ग पर 11 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू तहसील के दुगार गांव का है. 70 वर्ष के दलित बुजुर्ग ने कुछ समय पहले गांव में भगवान देवनारायण की कथा सुनाई थी. आरोप है कि इस दौरान बुजुर्ग ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. इससे गांव के गुर्जर समाज ने 16 सितंबर को बैठक बुलाई थी. इसमें बुजुर्ग को भी बुलाया गया और उससे सिर की पगड़ी में जूते रखकर माफी मांगने का फरमान सुनाया गया. गुर्जर समाज के लोगों का इतने से भी मन नहीं भरा और गरीब बुजुर्ग पर 1100 रुपये का जुर्मान भी लगा दिया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं पवन कुमार राय जिन्हें कनाडा सरकार ने देश से निकाला बाहर?
बुजर्ग ने डर की वजह से थोड़ी सिम
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग ने कहा कि उसने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद उसे धमकियां दी गईं. बुजुर्ग ने बताया कि डर की वजह से उन्होंने अपने फोन की सिम भी तोड़ दी थी. लेकिन फिर भी इकट्ठे हुए और मुझे मंदिर में बुलाया. वहां मुझे धमकाकर माफी मंगवाई गई. कुछ लोगों ने सिर पर जूते रखवाए.
20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दलित समाज ने चित्तौड़गढ़ के एसपी को शिकायत दी. पीड़ित की रिपोर्ट पर 20 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.