डीएनए हिंदी: दिल्ली और राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राजस्थान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थाने में पानी भर जाने की वजह से आरोपी को नाव की मदद से बाहर लाया जा रहा है.
राजस्थान के तख्तगढ़ थाना पुलिस को एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने जाना था लेकिन बारिश की वजह से थाने में करीब 3 फीट से अधिक पानी भर गया था. थाने में चारों ओर पानी भरे होने के कारण आरोपी को कोर्ट तक ले जाने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने जज से निवेदन किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर ली जाए. जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, कल भी बंद रहेंगे स्कूल, सीएम केजरीवाल ने जारी किया आदेश
नाव के जरिए आरोपी को थाने से बाहर ले गई पुलिस
जब के इनकार के बाद पुलिस ने नाव की व्यवस्था की. जिससे आरोपी को थाने से बाहर लाया गया. उसके बाद ट्रैक्टर के द्वारा मुख्य सड़क तक छोड़ा गया. तब जाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सका. बता दें कि ट्रैक्टर चोरी के आरोप में हैप्पी सिंह उर्फ होशियार सिंह को थाने ले आया गया था. जो पुलिस रिमांड पर चल रहा था, उसे कोर्ट में पेश करना था.
राजस्थान में हो रही लगातार बारिश
राजस्थान में सोमवार को भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. सिरोही के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 231 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम बदलने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.