Boyfriend से 'अश्लील' बातें नहीं करने देता था पति, महिला ने 28 बार झूठे केस में भिजवाया जेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2022, 02:25 PM IST

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया, 'मेरी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से अश्लील बातें किया करती थी. एक दो-बार रंगे हाथों पड़के जाने के बाद मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उल्टा मुझे ही झूठे केस में जेल भिजवा दिया.'

डीएनए हिंदी: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बॉयफ्रेंड से 'अश्लील' बातें नहीं करने देने पर एक महिला ने अपने पति को झूठे केस में जेल भिजवा दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला एक-दो बार नहीं, बल्कि पूरे 28 बार ऐसा कर चुकी है. वहीं, इससे परेशान होकर पीड़ित पति ने अब पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया, 'मेरी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से अश्लील बातें किया करती थी. एक दो-बार रंगे हाथों पड़के जाने के बाद मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उल्टा मुझे ही झूठे केस में जेल भिजवा दिया.' धौलपुर जिले के कोतवाली पुलिस थाना इलाके में रहने वाले शख्स ने आगे बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है  और घर खर्च के सारे पैसे कभी सट्टे में तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने में उड़ा देती है. वहीं, जब शख्स ने उसे ऐसा करने से रोका तो पत्नी ने एक-एक कर कुल 28 बार उसे झूठे केस में फंसा दिया.  

यह भी पढ़ें- Video: मरने के बाद भी 'आखिरी गोल' कर गया शख्स! ताबूत पकड़ फूट-फूटकर रोए दोस्त  

इससे परेशान होकर पीड़ित पति ने अब कोतवाली थाने में कोर्ट के जरिए पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीड़ित ने महिला पर अपनी मां और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने विभिन्न महिला समूह से करीब चार लाख रुपये का लोन लिया था जिन्हें उसने मेहनत मजदूरी करके भर दिया. अब वो घर खर्च के लिए दिए जाने वाले पैसे भी जुए में उड़ा देती है. 

इधर, घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 323, 347, 452, 427, 504, 506, 497 और 384 में तहत मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है. पुलिस महिला और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी हुई है.
 

यह भी पढ़ें- Video: जेल की रोटी लेकर कोर्ट पहुंचा कैदी, कहा-जज साहब... इन्हें तो जानवर भी नहीं खाएगा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan rajasthan news viral news social media viral latest news