Raju Srivastava: गजोधर भैया की वो 5 परफॉर्मेंस जिन्हें देख हंसते-हंसते रो देंगे आप!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 21, 2022, 12:13 PM IST

Raju Srivastava के ये वीडियो उनकी कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक हैं जिन्हें अगर आपने मिस कर दिया तो समझिए कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया.

डीएनए हिंदी: एक समय हंसी का दूसरा नाम बन चुके राजू श्रीवास्तव आज इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांसें लीं. वह एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे. एक्सरसाइज करते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी हालत गंभीर हो गई. दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया...कौन जानता था कि अब राजू कभी नहीं लौटेंगे. अपने लंबे कॉमेडी करियर में उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. जिस वक्त वे छोटे पर्दे पर आए उससे पहले तो कोई स्टैंडअप कॉमेडी को बतौर प्रोफेशन देखता ही नहीं था. एक शो ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई और उन्होंने भी हर मौके का भरपूर फायदा उठाया और गजोधर भैया बनकर लोगों के दिल में बस गए. 

यह भी पढ़ें: Raju Srivastava का आखिरी वीडियो, कोरोना कॉलर ट्यून का बनाया था मजाक

उनका कुछ कहने का अंदाज ऐसा था कि उन्हें सुनते हुए आप भी उसी कहानी में घुस जाते हैं. वे नेताओं की नकल में भी माहिर थे. खासतौर पर लालू यादव...एक बार तो एक प्रोग्राम में राजू श्रीवास्तव ने लालू यादव के सामने ही उनकी मिमिक्री की थी. लालू यादव भी ये अंदाज देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे.

.

साल 2013 में सोनी के कार्यक्रम उमंग में भी राजू श्रीवास्तव ने समा बांध दिया था. मुंबई पुलिस के सम्मान में होने वाले इस प्रोग्राम में राजू ने सेलेब्रिटीज के फोटोग्राफर पर एक पांच मिनट का एक्ट किया था और ऑडियंस का हंस-हंस कर बुरा हाल था.

.

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो ने रादू को घर-घर मशहूर कर दिया. उनका जादू इस कदर चला था कि लोग केवल उनके लिए शो देखा करते थे. वे आम जिंदगी में होने वाली घटनाओं को इस रोचक अंदाज में पेश करते थे कि उनके वीडियो आज भी उतने ही मजेदार लगते हैं.

.

कॉमेडी सर्कस भी राजू की जिंदगी का एक बड़ा शो रहा. इस शो में एक एक्ट के दौरान उन्होंने शोले देखने गए एक शख्स के एक्सपीरियंस बताया था. यह उनके इस शो के मजेदार एक्ट में से एक था.

.

राजू में एक टैलेंट था कि वह किसी भी साधारण चीज को ऐसे शानदार और चटपटे अंदाज में सुनाते थे कि समा बांध देते थे. कुछ ऐसा ही देखने को मिला इस मजेदार वीडियो में जहां राजू रेलवे स्टेशन का सीन सुना रहे हैं. 

.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव को महंगी गाड़ियों का नहीं किताबों का था शौक, शिवजी के थे पक्के भक्त, जानें ऐसी 5 बातें

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.