'वर्मा' होकर बने मोची तो भड़के दबंग, टाइटल हटाने की दी धमकी, फंस गए राम अवतार वर्मा!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 10, 2023, 12:57 PM IST

मयूर विहार में दुकान लगाते हैं राम अवतार वर्मा.

कभी कोई सरनेम किसी को कोई काम करने से रोकता है क्या. अपने देश के कुछ हिस्से में अब भी जाति फैक्टर, काम कर भारी पड़ रहा है.

डीएनए हिंदी: संविधान ने हर जाति, धर्म, नस्ल और लिंग को समानता का अधिकार तो दे दिया लेकिन समाज बार-बार यह साबित करता है कि वह कागज पर लिखे कानूनों को नहीं मानेगा. कुछ मनचले ऐसे हैं जिन्हें कानून नहीं, अपने हिसाब से दुनिया चलानी होती है. हर जाति का व्यक्ति, हर काम कर सकता है, यह संविधान कहता है लेकिन कुछ दबंगों को यह बात रास नहीं आई है. राम अवतार वर्मा नाम के एक शख्स को महज इसलिए मोची का काम नहीं करने दिया जा रहा है, क्योंकि वह वर्मा टाइटल लगाता है. सामान्यतौर पर यह सरनेम क्षत्रिय जाति के लोग लिखते हैं. 

यह मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. मयूर विहार फेज 1 में राजस्थान के रहने वाले राम अवता वर्मा बेहद दुखी हैं. उन्हें वर्मा सरनेम हटाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. उनका आरोप है कि एक स्थानीय व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- आरती के दौरान हनुमान मंदिर में पहुंचा सांप, तो बिना किसी डर के हाथों में उठाकर डांस करने लगी महिला, देखें VIRAL VIDEO

वर्मा सरनेम हटाने के लिए किया जा रहा है मजबूर

राम अवतार वर्मा मोची का काम करते हैं. वह फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं और अपने नाम और मोबाइल नंबर के बोर्ड पर घिरे हैं. उन्होंने अपने बोर्ड पर पूरा नाम लिखा है. उन्हें नाम का बोर्ड हटाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि वह जाति बदलें. एक बुजुर्ग शख्स उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने पुलिस से मदद मांगने का फैसला किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.