डीएनए हिंदीः माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक महिला का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. यह ट्वीट ऑनलाइन बाइक सर्विस देने वाले रैपिडो (Rapido) के ड्राइवर के महिला से गलत व्यवहार को लेकर है. यह ट्वीट Husnpari नाम के एक ट्विटर हैंडल से किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि महिला ने पिकअप के लिए अपना लोकेशन शेयर किया था जिसके बाद रात में रैपिडो कैप्टन ने उसे मैसेज करना शुरू कर दिया.
रैपिडो कैप्टन की ओर से लगातार भद्दे मैसेज आने के बाद महिला ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही रैपिडो से इस पर एक्शन लेने की भी डिमांड कर रहे हैं.
रैपिडो कैप्टन ने मैसेज में क्या लिखा
ट्वीट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक रैपिडो कैप्टन ने रात के करीब 1.30 बजे महिला को मैसेज किया जिसमें उसने लिखा, ‘हेलो, सो गए…. सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देख के और आवाज की वजह से आया था… वरना लोकेश बहुत दूर था, बिल्कुल नहीं आता…. और हां एक बात मैं भैया वैया नहीं हूं न’
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
रैपिडो कैप्टन के इस बर्ताव को लेकर लोग कंपनी से कैप्टन के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये सभी ऐप, चाहे वह एमेजन हो या फ्लिपकार्ट, ओला या उबर, जो अजनबियों को आपके लोकेशन के बारे में बताते हैं, कई लोगों के लिए एक समस्या हो सकते हैं"
कंपनी ने दिया जवाब
ट्वीट के वायरल होने के बाद रैपिडो के कस्टमर केयर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा ‘कैप्टन के प्रोफेशनलिज्म की कमी के बारे में जानकर हमें काफी निराशा हुई. इस घटना को लेकर हम माफी मांगते हैं. इस मामले पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.’ इसके साथ ही कंपनी ने महिला से अपने मोबाइल नंबर और राइड आईडी को भी शेयर करने के लिए कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.