डीएनए हिंदीः कहते हैं कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती. यह तो हर सीमा को तोड़ते हुए लोगों के दिलों में उतरता चला जाता है. इसी बात को दर्शाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो भारत पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) का है. बॉर्डर पर दोनों देशों के जवान तैनात हैं, दोनों ही एक दूसरे के विरोधी हैं लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों देशों के जवानों को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गाने का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है. आप देखेंगे कि एक पहाड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की चौकी पर अमृत मान और दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बम्बिहा बोले' बज रहा है. गाना सुनने के बाद भारतीय सैनिक वीडियो बनाते हुए इसपर भांगड़ा करना शुरू कर देते हैं. इस बीच कैमरे का फोकस पाक सेनिकों की ओर किया जाता है तो पाकिस्तानी चौकी पर भी एक सैनिक भारतीय चौकी की ओर झूमते हुए हाथ हिलाता हुआ दिखाई देता है.
यहां देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एचजीएस धालीवाल द्वारा शेयर किया है. वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है महज कुछ ही घंटों में इसे 414k से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 7 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Twitter पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है? इन मजेदार सवालों के जवाब शायद ही जानते होंगे आप
गौरतलब है कि मूसेवाला मर्डर केस में एचजीएस धालीवाल ही स्पेशल टीम को हेड कर रहे थे. वहीं, अब उनके द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो इस बात का सबूत है कि दिवंगत गायक की केवल भारत ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. मूसेवाला की हत्या के बाद से दुनियाभर में फैले उनके फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बरसात, यूजर्स बोले- 'गुलाम हो गए आजाद'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.