डीएनए हिंदी: भारत के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी दरियादिली के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. वह इंसानों और जानवरों के प्रति अक्सर ही अपनी दरियादिली दिखाते हैं. यह तो आपको पता ही होगा कि वह केवल डॉग लवर ही नहीं बल्कि हमेशा से पशु अधिकारों के बड़े समर्थक रहे हैं. अब रतन टाटा ने मुंबई की सड़कों पर किसी के खोए हुए एक कुत्ते के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ लोगों से एक खास अपील भी की है.
रतन टाटा ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें मुंबई की सड़क पर एक कुत्ता मिला है. अब वे उस कुत्ते के मालिक को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कुत्ते की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. रतन टाटा द्वारा शेयर किये गए इस पोस्ट पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है. कुछ लोगों ने उनकी जमकर तारीफ़ की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने लोगों से क्या अपील की है.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: कई दिनों की शांति के बाद फिर क्यों सुलगा मणिपुर? पढें इनसाइड स्टोरी
रतन टाटा ने कुत्ते की फोटो के साथ लिखी ऐसी बात
रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे ऑफिस को कल रात मुंबई के सायन अस्पताल में एक खोया हुआ कुत्ता मिला. अगर वो आपका कुत्ता है या आपके पास उसका कोई पता है, तो कृपया मालिक के कुछ सबूत के साथ reportlostdog@gmail.com पर ईमेल करें. कुत्ते की देखभाल जारी है और उसको चोट लगी थी. उसके घावों का इलाज किया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि उनकी कंपनी ने कुत्ते की देखभाल का जिम्मा उठाया है और प्यारे दोस्त को यथासंभव सर्वोत्तम देखभाल दे रही है.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में और बिगड़े हालात, सीएम बीरेन सिंह के घर पर भीड़ ने किया हमला
यूज़र्स ने की रतन टाटा की तारीफ
रतन टाटा के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने लिखा कि सर उसे अपने साथ रहने दीजिए, वह सबसे सुरक्षित हाथों में है. है. एक यूजर ने लिखा कि यह संदेश उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो सड़क के कुत्तों को नापसंद करते हैं. आप जैसा दयालु व्यक्ति शायद ही कोई और होगा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर, यह विनम्र अनुरोध है कि इंडियन स्ट्रीट डॉग्स के पक्ष में मजबूत कानून बनाने में मदद करने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल करें. आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए