Viral Video: जलते रावण ने लोगों पर चलाए 'अग्नि-बाण', यूजर्स बोले - लंकेश ने ले लिया बदला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 05:38 PM IST

Ravan Dahan Viral Video

दशहरा के दौरान रावण दहन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रावण के पुतले से आतिशबाजियां निकलती हुई नजर आ रही हैं.

डीएनए हिंदी: Ravan Dahan Viral Video: देश भर में बुधवार 5 अक्टूबर के दिन दशहरे का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. दशहरे वाले दिन मेले और रावण दहन सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है. दशहरे पर रावण दहन के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि दशहरे के मेलों में छोटे-मोटे हादसे और दुर्घटनाएं होना आम बात है. इस बार भी दशहरे के बाद कुछ ऐसे ही मामले सामने आए है. कहीं जलता हुआ रावण लोगों की भीड़ पर गिर गया, तो कहीं रावण दहन देखने आए लोगों पर ही 'गुस्साए रावण' ने हमला कर दिया.

अगर आप सोच रहे हैं कि हम रावण की तरफ से हमला करने की बात क्यों कह रहे हैं! तो आप इस वायरल वीडियो को देख कर सब समझ जाएंगे. सोशल मीडिया से एक ऐसा सामने आया है जहां पर रावण दहन के बाद जलते हुए रावण से आतिशबाजियां निकलकर भीड़ की तरफ आने लगीं. 

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर

जलते रावण से आतिशबाजियां निकलने का यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक सरकारी इंटर कॉलेज के मैदान का है. यहां पर रावण दहन के बाद ऐसे पटाखे छूटे की लोगों के बीच भगदड़ मच गई. रावण दहन के दौरान हुई यह अजीबोगरीब घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण से निकली आग लोगों की तरफ जाती है, इसके बाद वहां खड़े लोग भागने लगते है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी छिपकर भागते हुए दिख नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया और लोग वापस आकर खड़े हो गए और फिर से रावण दहन देखने लगे. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें - इस महंगी मछली को खाने पर हो सकती है जेल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

वायरल वीडियो को पत्रकार उमाशंकर सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है 'मुजफ्फरनगर में अपने को जलाए जाने से क्रुद्ध रावण ने मौके पर मौजूद लोगों पर अग्नि बाण चलाए' वीडियो को अब तक 1 लाख 52 हजार लोग देख चुके हैं और 9 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे रावण का बदला बता रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.