तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद कर रही थी रेस्क्यू टीम, मलबे में मिले 16 करोड़ से ज्यादा रुपये, देखें VIDEO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2023, 09:16 AM IST

वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

यह नकदी गजियांटेप शहर में एक बचाव दल द्वारा खोजी गई है. यह शहर 6.8 तीव्रता के भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित था.

डीएनए हिंदीः तुर्की में आए भूकंप के कारण हर तरफ तबाही का मंजर है ऐसे में पूर्वी तुर्की में बचाव दल ने एक ऐसे चीज की खोज की है जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल बचाव दल को मलबे के बीच एक ढही हुई इमारत के नीचे दो मिलियन डॉलर की नकदी दबी हुई मिली है जिसने सबको चौंका दिया है.

यह नकदी गजियांटेप शहर में एक बचाव दल द्वारा खोजी गई है. यह शहर 6.8 तीव्रता के भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित था. बचाव दल ने नकदी को एक चार मंजिला इमारत के मलबे के नीचे हासिल किया है जो भूकंप के दौरान ढह गई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह बिल्डिंग एक धनी व्यापारी की थी और नकदी को तिजोरी में रखा गया था. इस खोज से अनुमान लगाया गया है कि क्षेत्र में और भी नकदी छिपी हो सकती है.

बता दें कि तुर्की सरकार भूकंप पीड़ितों को लगातार सहायता प्रदान कर रही है. ऐसे में नकदी की खोज ने इस बात पर सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकार इस धन का कैसे इस्तेमाल करेगी. सरकार ने अभी तक खोज के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि धन का उपयोग राहत कार्यों के प्रयासों में मदद के लिए किया जाएगा.

पूर्वी तुर्की में पिछले सप्ताह आए भूकंप में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी और 1,600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. राहत और बचाव के प्रयास अभी जारी हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं और नकदी की खोज ने त्रासदी के बीच आशा की एक किरण प्रदान की है, और आशा है कि यह इलाजिग के लोगों को कुछ आवश्यक राहत प्रदान करने में मदद करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Turkey earthquake Türkiye Earthquake International News Trending News