डीएनए हिंदी: Rhino Viral Video: अक्सर ऐसा होता है कि मैदान में किसी न किसी वजह से खेल को बीच में ही रोकना पड़ा जाता है. खेलों में रूकावट के बहुत से कारण हो सकते हैं. जैसे कभी किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है, तो कभी बरसात की वजह से गेम रोकना पड़ा जाता है. हालांकि, आज सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो थोड़ा हटके है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेल को बारिश की वजह से नहीं बल्कि एक जानवर की वजह से रोकना पड़ा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी भरकम गैंडा फुटबॉल के ग्राउंड में घुस गया. जब इस गैंडे की वजह से गेम बीच में ही रूक गया तो कई लोग इसे निकालने की कोशिश करने लगे. हालांकि, गैंडा मैदान में घूमता हुआ आराम से घास खा रहा है. दो लोग इसे धक्का मारकर निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, ताकि फिर से मैच शुरू किया जा सके. फुटबॉल ग्राउंड में ये फनी नजारा देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
ये भी पढ़ें - Viral Video: पत्नी और दो सालियों ने सिपाही को जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़ डाले
ये भी पढ़ें - हाथ के मांस को काट कर महिला ने बनवाया प्राइवेट पार्ट, जेंडर चेंज कराने के बाद की लड़की से शादी
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, "प्लेयर्स गैंडे को बाहर निकालने के लिए खुब मेहनत कर रहे हैं." वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 91 हजार बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.