ट्रक की चपेट में आया गैंडा, असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने शेयर किया वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 10, 2022, 04:31 PM IST

Rhino Viral Video : गैंडे का वायरल वीडियो

असम में सीएम Himanta Biswa Sarma ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक गैंडा ट्रक से टकरा जाता है.

डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को असम के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सड़क पार करने की कोशिश कर रहे एक गैंडा ट्रक की चपेट में आ जाता है. वीडियो में जानवर ट्रक से टकराने के बाद लंगड़ाने लगता है. वह खुद को संभालता है और वापस जंगल में जाता दिखाई देता है. मुख्यमंत्री ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि जानवर से जो ट्रक टकराया है उसे इंटरसेप्ट कर जुर्माना लगाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 32 किलोमीटर के एक विशेष एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रही है, जो इसी तरह की दुर्घटनाओं को कम कर देगी.

पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को पांच लाख से अधिक बार देखा गया और हजारों की संख्या में इसे रीशेयर भी किया गया है.

ये भी पढ़ें - कुर्सी को लेकर कुत्ते और बिल्ली में हुई जंग, आखिर में किसने मारी बाजी?

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - साड़ी पहन गांव की महिलाएं ले रही हैं एक-दूसरे से 'पंगा', वीडियो वायरल


सरकार द्वारा बनाए गए वन्यजीवों के अनुकूल बुनियादी ढांचे की कमी की आलोचना करते हुए एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, "मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मानव जाति को स्थानों के बीच आसान पहुंच प्रदान करता है, हालांकि यह जैव विविधता को प्रभावित करता है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.