कहते हैं 'शादी का लड्डू खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए'. जिनकी शादी हो जाती है वो यह कहते हुए सुने जाते हैं कि शादी नहीं करते तो अच्छा होता. वहीं, जिनकी शादी नहीं होती उन्हें क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं, इसका अनोखा नजारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह शहर में देखने को मिला. यहां एक शख्स अपनी शादी का बायोडाटा ई-रिक्शे पर लगाकर घूम रहा है. इसमें उसने अपना कलर, हाइट, उम्र और ब्लड ग्रुप समेत पूरी डिटेल लिख रखी है.
इसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शख्स का नाम दीपेंद्र राठौर है. उसकी उम्र 30 साल है, लेकिन अभी तक किसी लड़की का रिश्ता उसे नहीं आया है. इससे दुखी दीपेंद्र ने अपने लिए दुल्हन ढूंढने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया है. शख्स ने होर्डिंग में लिखा है कि किसी भी धर्म का रिश्ता उसे मंजूर है.
दीपेद्र राठौर का कहना है कि उसकी शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा है. उसके माता-पिता पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं. इसलिए उसने माता-पिता की सहमति से खुद लड़की ढूढ़ने का फैसला किया है.
शादी के लिए होर्डिंग पर क्या लिखा Biodata?
इसके लिए उसने होर्डिंग पर अपना पूरा बायोडाटा (Biodata) लिखा है. नाम- दीपेंद्र राठौर, राशि कुंभ,गोत्र कमायचा, जन्म की तारीख 19 अगस्त 1994, हाइट 5.5 इंच और ब्लड ग्रुप B+ समेत अन्य जानकारी लिख रखी है.
युवक का कहना है कि वह अभी रिक्शा चलाता और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. जो भी लड़की उसकी जीवन संगिनी बनेगी, उसे वह हमेशा खुश रखेगा और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.