Video: तेज रफ्तार में जा रही थी स्कूटी, 5 फीट ऊपर उछल गई लड़की और फिर...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 15, 2022, 07:34 PM IST

गनीमत रही कि लड़की नीचे सड़क पर नहीं गिरी, नहीं तो उसका क्या हाल होता, वीडियो देखने के बाद इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. 

डीएनए हिंदीः सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं जिन्हें देख किसी का भी सिर चकरा जाए. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं, कई उसमें नजर आ रहे एक युवक को खूब खरी खोटी भी सुना रहा हैं.

क्या है पूरा मामला?
महज 15 सेकंड के इस वीडियो में आप एक लड़के को तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए देखेंगे. वहीं, उसके पीछे स्कूटी पर एक लड़की भी बैठी हुई थी. इस बीच लड़का कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसे देख अब हर कोई उसे जमकर खरी खोटी सुना रहा है.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी के आरोप में किन्नर को बुरी तरह पीटा, रूह कंपा देगा वीडियो

आप देख सकते हैं कि स्कूटी की रफ्तार कितनी तेज है. इस बीच लड़का ब्रेकर पर स्कूटी को कुदा देता है. नतीजा यह रहा कि पीछे बैठी लड़की लगभग 5 फीट हवा में उछल गई लेकिन हैरानी की बात है, इतना कुछ होने के बाद भी लड़का तेज रफ्तार में ही स्कूटी भगाता रहा. वो तो गनीमत रही कि लड़की नीचे सड़क पर नहीं गिरी, नहीं तो उसका क्या हाल होता, वीडियो देखने के बाद इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. 

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को @UOldguy नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 2k से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अर्पित नाम के यूजर ने लिखा, 'अगर लड़की गिर जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी. यह जानते हुए भी लड़का तेज रफ्तार में स्कूटी चलाता रहा.' विवेक नाम के यूजर लिखते हैं,'कितने लापरवाह लोग हैं.' निलेष नाम के एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों पर तो सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Gajab! थाने में पुलिस भर्ती पूछने गया वांटेड चोर, हो गया गिरफ्तार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.