लड़की ने सहेली से रचाई शादी, मां बनने के लिए अंजान मर्द का लिया सहारा तो हुआ कुछ ऐसा...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2023, 10:13 PM IST

Danielle Winston

अमेरिका की रहने वाली डेनियल ने अपनी 29 साल की दोस्त से शादी की. शादी के बाद से ही दोनों अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे थे.

डीएनए हिंदी: दुनिया भर के कई देशों में समलैंगिकता अब बेहद आम बात हो चुकी है. समाज के लोग इसे खुले तौर पर अपनाने लगे हैं हालांकि अभी भी पूरी तरह से लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि समय के साथ धीरे-धीरे इसको लेकर लोग समझदारी दिखा रहे हैं. हम आपको एक ऐसी लेस्पियन कपल की कहानी बताने जा रहे हैं, जो शादी के बाद परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रही थी. जिसके लिए उन्होंने एक अनजान मर्द का सहारा लिया और उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. 

दिल्ली का न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली 34 साल की डेनियल विंस्टन और उनकी 29 साल की पत्नी पेज केनेडी विंस्टन एक लेस्बियन कपल हैं. इस कपल ने मई 2022 में शादी कर ली. जिसके बाद दोनों अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगे. ऐसे में डेनियल मां बनना चाहती थीं, जिसके कारण वह एक अनजान स्पर्म डोनर की तलाश करने लगीं.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति बाइडेन ने तारीफ में पढ़े कसीदे, अमेरिका में गूंजा जन-गण-मन

स्पर्म डोनर मिलने के बाद हुआ कुछ ऐसा... 

डेनियल की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एक स्पर्म डोनर से बातचीत हुई. जो इटली में रहता था. 28 साल के फ्लेवियो वैलाब्रेगा से मुलाकात करने के बाद डेनियल को वह बहुत पसंद आए. डेनियल ने यह बात अपनी सहेली को बताई. ऐसे में उनकी सहेली को भी फ्लेवियो वैलाब्रेगा पसंद आए.  वह भी
फ्लेवियो वैलाब्रेगा के साथ रहने के लिए राजी हो गई. 

इसे भी पढ़ें- PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में जय हिंद की गूंज, बाइडेन से मिलकर क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें अहम बातें
 

दोनों लड़कियों के साथ रहेंगे फ्लेवियो वैलाब्रेगा

डेनियल और पेज ने कहा कि अब वह फ्लेवियो वैलाब्रेगा को अपने साथ ही रखेंगी. डेनियल ने बताया कि वह 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वहीं, फ्लेवियो वैलाब्रेगा ने बताया कि इस कपल से अच्छा कपल उन्हें डोनेट करने के लिए नहीं मिल सकता था. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने स्पर्म को ज्यादा किसी को डोनेट नहीं किया है, ऐसे में डेनियल के बच्चे के ज्यादा सौतेले भाई नहीं होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

tredning news Trending trending news hindi same sex marriages