डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के दौर में आए दिनों कई वीडियो वायरल हो जाया करते हैं. हाल ही में एक दुकानवाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनूठे अंदाज में अपनी दुकान पर लोगों को बुला रहा है. दिल्ली का सरोजिनी नगर स्ट्रीट शॉपिंग के लिए राजधानी के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है. जहां महिलाएं सस्ते दामों पर ट्रेंडी कपड़े खरीदा करती हैं. बाजार में आमतौर पर बहुत भीड़ होती है, खासकर वीकेंड पर यहां लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. दुकानदारों के साथ मोलभाव करने के लिए एक खास स्किल की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजीब वन लाइनर्स के साथ एक रेहड़ी-पटरी वाले को ग्राहकों को आकर्षित करने का अनोखा तरीका खोज निकाला गया है.
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'wevidh_india' पेज की तरफ से शेयर किया गया है. रील को 4 लाख 66 हजार से अधिक व्यूज और 14 हजार लाइक्स मिले हैं. वीडियो में एक आदमी अपने स्टॉल के पास बैठा है और "ले लो ना" और "ज्योति.. बाद मैं फिरगी रोती, लूट ले" जैसी कमेडी भरी लाइन के साथ ग्राहकों को बुला रहा है.
यह भी पढ़ें: डेटिंग के चक्कर में फंसा 79 साल का बुजुर्ग, लुट गए 17 लाख
यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर हॉस्टल में स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल
वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स को यह कहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि यह काफी आपत्तिजनक है. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि उस शख्स ने उन्हें 'चिंकी मिंकी' कहने के लिए नस्लभेदी गालियों का इस्तेमाल किया. हालांकि, अन्य लोगों ने उस व्यक्ति के साथ बातचीत करने पर सकारात्मक अनुभव साझा किए और कहा कि वे उसे सालों से बाजार में ऐसा करते हुए देख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.