खचाखच भरी बस से नीचा आ गिरा बच्चा, Video देख लोगों का फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2022, 03:54 PM IST

बस में इतने लोग भरे थे कि उसका सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा था. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख एक पल के लिए किसी कि भी रूह कांप जाए.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने खतरनाक होते हैं जिन्हें देख किसी का भी सिर चकरा जाए. अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. आपको बता दें कि यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

क्या है पूरा मामला?
वीडियो की शुरुआत में आप लोगों से खचाखच भरी एक बस को सड़क पर जाते हुए देखेंगे. पहले तो बस को देखकर ही आप दंग रह जाएंगे. बस में इतने लोग भरे थे कि उसका सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा था. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख एक पल के लिए किसी कि भी रूह कांप जाए.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें: Optical Illusion में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, तेज है दिमाग तो ढूंढ निकालिए  

आप देख सकते हैं कि कैसे एक स्कूली बच्चा चलती बस से नीचे आकर गिरता है. वो तो गनीमत रही कि जिस वक्त बच्चा गिरा, उस समय सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही कम थी वरना नतीजा क्या होता, इसका अंदाजा तो वीडियो देखकर आप खुद ही लगा सकते हैं. 

लोगों का फूटा गुस्सा
हैरान कर देने वाला यह वीडियो तमिलनाडु (Tamil Nadu Bus Video) का बताया जा रहा है जिसे @ASenthi12447593 नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोष का माहौल है. यूजर्स बस के ड्राइवर और उसमें सवार लोगों पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. इसके अलावा तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की भी खूब आलोचना की जा रही है. 

सोनाली नाम की एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कितने लापरवाह लोग हैं. साफ दिख रहा है कि कैसे बस भीड़ के चलते एक तरफ झुकी हुई है. बस को देखने से ही लग रहा है मानो एक स्पीड ब्रेकर आते ही पब्लिक किसी खिलौने की तरह सड़क पर आ गिरेगी. हुआ भी कुछ यूहीं' तो वहीं, रईस नाम के यूजर ने इस हादसे के पीछे बस ड्राइवर और तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. मोहित का कहना है, 'ऐसे लोगों की वजह से ही आज आम लोगों को सड़क पर निकलने से पहले डर लगने लगा है. अगर पीछे से कोई तेज रफ्तार गाड़ी आ रही होती तो इस बच्चे का बचना मुश्किल था और गाड़ी के चालक को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया जाता'.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पांचवी बार निकाह करने जा रहा था पिता, शादी रुकवाने पहुंचे बीवी-बच्चे, हंगामा देख भागी दुल्हन

बहरहाल लोग वीडियो देखने के बाद बस में सवार लोगों और उसे चला रहे ड्राइपर पर जमकर बरस रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.