Viral Video: आपस में हैलो हाय भी करते हैं पौधे, यकीन नहीं आ रहा तो देखें ये वीडियो

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jan 16, 2024, 02:50 PM IST

Plants Talking Viral Video

Plants Talking Viral Video: हमने बचपन में स्कूल की किताबों में ये तो पढ़ा है कि पौधों में भी इंसानों की तरह ही जीवन होता है लेकिन सोचिए कि आपको पौधों की बातचीत को देखने का मौका मिले तो कैसा लगेगा.

डीएनए हिंदी: इंसानों के पास भाषा है और यह उन्हें पृथ्वी पर सबसे अलग बनाने वाली एक खासियत भी है. हालांकि, अगर हम कहें कि भाषा पौधों के पास भी है और पौधे भी आपस में बातचीत करते हैं तो आपको यकीन नहीं होगा. यह कोई साइंस फिक्शन मूवी की कहानी नहीं है बल्कि हकीकत है कि वाकई में पौधे भी आपस में अपनी भाषा में बात करते हैं. वैज्ञानिकों ने यह करिश्मा सच कर दिखाया है. शोधकर्ताओं ने पौधों के बीच बातचीत का अद्भुत वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पौधों के बीच के संवाद को देखना बेहद रोमांचक है. यह रिसर्च जापान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने की है और उन्होंने ही इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया जो अब पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पौधों पर संकेतों का असर कैसे होता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, पौधे के अंदर संवेदनशीलता होती है और वो किसी भी तरह के खतरों को भी पहचान लेते हैं. पौधों की दुनिया में भी ऐसा होता है कि जैसे ही उन्हें किसी खतरे का अहसास होता है वो फौरन अपने आसपास के पौधों को इसके लिए अलर्ट करते हैं. इस रिसर्च के लिए वैज्ञानिकों ने कुल 80 प्रजाति के पौधे लिए थे.

.

यह भी पढ़ें: Swiggy से मंगाया चिकन, अंदर निकला मेटल पीस, शिकायत की तो कंपनी ने कर दिया ऐसा काम

पौधों की अलग-अलग प्रजातियों पर किया गया शोध 
ये पौधे संकेतों को कैसे लेते हैं और उसे फिर आगे किस तरीके से बढ़ाते हैं इस पर शोधकर्ताओं की टीम ने डिटेल अध्ययन किया है. नेचर कम्युनिकेशंस में पब्लिश हुई स्टडी रिपोर्ट में जापान की साइटामा यूनिवर्सिटी में मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट यूरी अरातानी और ताकुया उमुरा ने दिखाया है कि खतरे का संकेत मिलने पर पौधे एक्टिव हो जाते हैं. इन खतरों का अलर्ट वो अपने आसपास के पौधों को देते हैं. इसे वनस्पतियों की दुनिया के बीच किए संवाद के तौर पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सिक्का उछालने की बजाए कप्तान ने जमीन पर पटककर किया टॉस, वायरल हो रहा वीडियो 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.