डीएनए हिंदी: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM jyoti Maurya) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आ गया. मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक युवक ने अपनी दरोगा पत्नी पर प्रेम संबंध का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उनकी पत्नी दरोगा बनने के बाद अपने प्रेमी के साथ रहने लगी हैं. इस मामले में पति ने आईजी, एसएसपी और एसडीओ को लिखित शिकायत की है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले पति प्रियरंजन की ज्योति नाम की लड़की से 2019 में लव मैरिज हुई थी. प्रियरंजन के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति ने पढ़ने की इच्छा जताई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को पढ़ाना शुरू किया. निरंजन का कहना है कि ज्योति ने दरोगा का फॉर्म भरा और सेटिंग के लिए 20 लाख रुपए मांगे. इसके साथ इसके कोचिंग में पढ़ने वाले सोमेश्वर झा नाम के भी एक लड़के ने 20 लाख मुझसे लिए.
यह भी पढ़ें- INDIA पर मोदी का तंज, 'ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया'
जमीन बेचकर इकट्ठा किया था रुपया
प्रियरंजन का कहना है कि उन्होंने जमीन बेचकर और दोस्तों से कर्ज लेकर 40 लाख रुपए इकट्ठा किए थे. वह दोनों एएसआई बन गए हैं और ज्योति मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. इसके साथ प्रियरंजन ने कहा कि उसकी पत्नी ज्योति लगातार जान से मारने की और झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रही है जबकि दोनों का एक लड़का भी है.
यह भी पढ़ें- गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा को राहत, दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने किया बरी
प्रेमी के साथ रह रही है ज्योति
प्रियरंजन का कहना है कि उनकी पत्नी अभी कटिहार में पदस्थापित हैं. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में यह भी बताया है कि मुजफ्फरपुर में कोचिंग के दौरान उनकी पत्नी की दोस्ती सोमेश्वर से हुई. जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और वह दोनों एक - दूसरे को प्यार करने लगे. 2019 में दोनों की नौकरी बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर लग गई. इसके बाद से ही वह अपने पति के साथ रहने से इंकार करने लगी.
पति के आरोपों पर ज्योति ने दिया ऐसा बयान
पति द्वारा लगाए गए आरोपों को महिला दरोगा ने बेबुनियाद बताया है. महिला ने कहा कि उसका पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था और उसका चरित्र भी ठीक नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर सदर के थाना प्रभारी सत्येंद्र मिश्र का कहना है कि हमें शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है और यह मामला अब अदालत में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.