डीएनए हिंदी: आपने चोरों और अपराधियों को लॉकअप में बंद करने के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन कभी पुलिस को लॉकअप में बंद होते हुए देखा है? इन पुलिसवालों को इनके सीनियर ने लॉकअप में बंद किया था. पुलिस सुपरिटेंडेंट ने इन पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इन्हें लॉकअप में करीब 2 घंटो तक बंद कर दिया था. पुलिसवालों के लॉकअप में बंद होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस कर्मचारियों को लॉकअप में बंद करने की यह घटना बिहार के नवादा जिले की है. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार 8 सितंबर को नवादा के एसपी गौरव मंगला जांच के लिए पहुंचे थे. इसके बाद काम में लापरवाही होने के कारण नाराज एसपी ने 2 सब इंस्पेक्टर और 3 ASI को लॉकअप में बंद कर दिया. इस घटना के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन ने जांच की मांग की है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि वह नवादा के एसपी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आ रहा है. यह घटना बिहार पुलिस की छवि को खराब कर सकती है और एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की वह मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: भारत जोड़ो यात्रा से दुल्हन लेकर लौटेंगे राहुल गांधी! मिला स्पेशल प्रपोजल
मामला सामने आने के बाद बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुभानी ने एक लेटर जारी करके सभी बड़े अधिकारियों को अपने अधीन काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं. सुभानी ने कहा कि बेवजह अधीनस्थ कर्मचारी के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: बिहार की यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे PM Modi ! वायरल हुआ एडमिट कार्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.