हिमंत बिस्व सरमा के अचानक बदल गए सुर, पहले पूछा कौन हैं शाहरुख खान, फिर दिया सुरक्षा का आश्वासन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2023, 04:28 PM IST

Shahrukh Khan और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर इस समय विवादों में हैं और इस भी शाहरुख ने असम के सीएम को फोन किया है.

डीएनए हिंदी: पठान (Pathan Film) फिल्म रिलीज होने वाली है. इसके पहले फिल्म को लेकर तरह-तरह के विवाद जारी हैं और हिन्दुत्ववादी संगठन फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच जब असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) से इसको लेकर सवाल किया गया तो हिमंत ने उल्टा पूछा कि वे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जानते ही नहीं हैं. जिन हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं अब उन्होंने ही ट्वीट करके बताया है कि उनके पास शाहरुख खान का फोन आया था और पठान फिल्म को लेकर बातचीत हुई है.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब खुद बताया है कि उन्हें शाहरुख खान का फोन आया था. हिमंत ने अब अपने नए ट्वीट में बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया और उन दोनों ने 2 बजे फोन पर बात की.

राहुल गांधी क्यों बढ़ा रहे हैं दाढ़ी, क्यों बदला है अपना लुक, वजह जान लीजिए

सीएम ने कहा है कि वे गुवाहाटी के नरेंगी हॉल में होने वाली पठान की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे. हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो."

बता दें कि इससे पहले शनिवार को गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम सीएम ने शाहरुख की फिल्म पठान देखने से मना कर दिया था. उन्होंने यहां तक कह दिय कि कौन हैं शाहरुख खान? गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की थी.

राहुल गांधी को संजय राउत ने बताया PM उम्मीदवार, कांग्रेस के लिए कही चौंकाने वाली बात

आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के गाने को लेकर कई हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं. पठान को बायकॉट करने का ट्रेंड भी चलाया जा रहा है जिससे फिल्म को फ्लॉप कराया जा सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rahul Gandhi congress bjp Pathan