डीएनए हिंदी: अगर हम आपसे पूछें कि एक बाइक पर एक साथ कितने लोग सवार होकर घूमने जा सकते हैं तो आपका क्या जवाब होगा? हो सकता है आपमें से ज्यादातर लोग 2 कहें या फिर बहुत जरूरी हो तो 3. सरकार हर साल लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है लेकिन फिर वही 'ढाक के तीन पात' देखने को मिलता है. अब इसका एक उदाहरण भी सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ अपना सिर पकड़कर बैठ गए हैं.
वीडियो में आप एक बाइक पर 1-2 या 3 नहीं बल्कि बल्कि पूरे 7 लोगों बैठा हुआ देखेंगे. जी हां, वीडियो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि जो बाइक थोड़ी देर पहले तक केवल 2 लोगों के लिए काफी लग रही थी, उस पर 7 लोग कहां-कहां और कैसे बैठ गए?
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें- Video: पैर छूते ही आशीर्वाद देने को खड़ी हो गई बप्पा की मूर्ति, लोग बोले-ऐसा चमत्कार कहीं नहीं देखा
आप देख सकते हैं कि बाइक पर एक साथ दो महिलाओं और बच्चों समेत कुल 7 लोग सवार हैं. इनमें से दो बच्चों को आगे पेट्रोल की टंकी पर बिठाया जाता है. बीच में खुद बाइक चलाने वाला बैठा है. पीछे एक महिला बैठती है और उसकी गोद में एक बच्चा सेट कर दिया जाता है. अब बची एक महिला और एक बच्चा तो ये भी किसी तरह अपनी जगह बना ही लेते हैं. आखिर महिला बच्चे को गोद में उठाती है और फिर बड़े ही आराम के साथ खुद भी बाइक पर बैठ जाती है.
हैरान कर देने वाला यह वीडियो IAS सुप्रिया साहू द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 3M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 76 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो देखने के लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल है, वह यह कि आखिर ये कमाल हो कैसे गया? वहीं, कुछ लोग बाइक चला रहे शख्स और उसके परिवार पर कार्रवाई की मांग करते भी नजर आए.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम के हाथ मत भेजना खाना, Swiggy के सामने रखी ऐसी डिमांड कि भड़क उठे लोग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.