डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रयागराज में टमाटर लूट की घटना के बाद वाराणसी में एक सब्जी व्यापारी ने दुकान पर काम पर तैनात कर दिए हैं. दुकान पर लगे बाउंसर ग्राहकों को टमाटर छूने भी नहीं दे रहे हैं. अगर कोई टमाटर छूने की कोशिश करता है तो उसका हाथ झटक दिया जाता है.
सब्जी विक्रेता अपने दुकान पर दो बाउंसर केवल इसलिए लगा रखे हैं कि वो ग्राहकों को टमाटर से दूर रख सकें. जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से बहस करते हैं. जो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में वित्त मंत्रालय पर फंसा पेच, पवार और फडणवीस के बीच जंग, पूर्व मुख्यमंत्री को करना होगा समझौता!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सिक्योरिटी दे. जानकारी के लिए बता देगी सब्जी की दुकान लगाने वाला अजय फौजी सपा कार्यकर्ता है. बात करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के टमाटर गुस्से से लाल हुआ जा रहा. टमाटर लुटेरे पूरे देश में एक्टिव हो गए हैं और लाखों के टमाटर होते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 'BJP दूसरों के लिए बिछा रही कालीन,' विदर्भ में शिंदे-फडणवीस सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे
दुकानदार ने लगाए ऐसे पोस्टर
दुकानदार ने कई तरह के पोस्टर भी लगा रखे हैं. इसमें लिखा गया है कि कृपया मिर्च और टमाटर को न टच करें. पहले पैसा फिर टमाटर. सपा कार्यकर्ता ने कहा कि बाजार में टमाटर 160 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है. ग्राहक 1- 2 टमाटर खरीद रहे हैं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का क्या इरादा है, जनता समझने में नाकाम हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.