बहन के हत्या कर भाई ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, खुल गया राज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 26, 2023, 09:39 PM IST

Social Media News Hindi 

Viral News: भाई ने अपने हाथों से बहन एंबर की गला दबाकर हत्या कर दी. आइए जानते हैं कि इसका खुलासा कैसे हुआ.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर 20 साल के एक व्यक्ति ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी. बहन की हत्या के बाद उसने यौन शोषण किया और फिर रेप करने की कोशिश की. जिसके बाद उसने फेसबुक पर एक ऐसी बात लिखी, जिससे इस मामले का खुलासा हो गया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ब्रिटेन के लैनार्कशायर का है. कॉनर गिबसन ने अपनी एंबर गिबसन की 26 नवंबर, 2021 को खूब पीटा और उसका गला दबा दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसने एंबर के कपड़े उतारे, उसका यौन शोषण किया और फिर रेप करने की कोशिश की. इसके साथ वह एंबर के सिर पर वार किया और शरीर पर भी हमला किया. उसने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया लेकिन उसका झूठ पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?

बहन की हत्या के बाद फेसबुक पर लिखी ऐसी बात

बहन की हत्या के बाद भाई ने एंबर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि एंबर, तुम बाकी के समय ऊंची उड़ान भरोगी. हम सब तुम्हें याद करेंगे. खासतौर पर मैं, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. अभी के लिए अलविदा. भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में बताया कि लड़की की लाश मिट्टी में सनी हुई मिली थी और जांच में पता चला था कि उसे गला दबाकर मारा गया है. जिसके बाद उसके भाई के कपड़ों पर खून के निशान मिले थे और लाश पर भी उसके भाई का डीएनए मिला था. जिससे साबित हुआ कि कॉनर ने ही दरिंदगी के बाद अपनी बहन की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Coal Scam: पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को 4 साल की सजा

कोर्ट में हुई सुनवाई

इस मामले में हाई कोर्ट में 13 दिन तक सुनवाई चली. जहां पता चला कि लड़की को जिस दिन मारा गया था, उसके 2 दिन बाद उसकी लाश मिली थी. लड़की की लाश को सबसे पहले 45 साल के एक व्यक्ति ने देखा था. उसने भी पुलिस को सूचना देने के बजाय लड़की के शरीर को गलत तरीके से छुआ था और लाल छुपाने की कोशिश भी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.