Karnataka: मौसी को बचाने के दौरान युवती की हुई मौत, Social Media ने बताया 'ऐंजल'

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 24, 2024, 02:43 PM IST

Archana Kamath

33 साल की अर्चना कामत ने ऐसा काम किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें एंजेल बुला रहे हैं. अपनी सास की बहन को उन्होंने लिवर डोनेट किया.

Social Media Viral Archana Kamath: अर्चना कामत की कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई है. 33 साल की अर्चना ने अपनी सास की बहन के लिए लिवर डोनेट (Liver Donate) किया. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ये कदम उठाया. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके परिवार में एक चार साल का बेटा है, जो अब अकेला रह गया है.

बेंगलुरु के अस्पताल में किया लिवर डोनेट
अर्चना ने 4 सितंबर को बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी सर्जरी कराई. ऑपरेशन सही रहा लेकिन सर्जरी के बाद उन्हें कई उलझन (Complications) का सामना करना पड़ा. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दोबारा भर्ती होना पड़ा. वहां इनफेक्शन (Infection) की वजह से उनकी मौत हो गई.

परिवार में दुख का माहौल 
अर्चना के रिश्तेदार 18 महीने से लिवर डोनर की तलाश में थे. अर्चना के ससुराल वाले पहले इस कदम को लेकर चिंतित थे. लेकिन फिर भी उन्होंने मदद करने का फैसला लिया. अर्चना के परिवार में उनका पति और चार साल का बेटा है. उनके परिजन इस दुखद घटना से बहुत परेशान हैं. 


ये भी पढ़ें- Netflix देखने के हैं शौकीन तो अपडेट करें ये डिवाइस, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


सोशल मीडिया पर रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोग अर्चना की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने हालांकि इस कदम को लेकर सवाल भी उठाए हैं. एक यूजर ने कहा कि 33 साल की महिला के लिए यह फैसला सही नहीं था. अर्चना जिन्होंने दूसरों के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की उन्हें लोग एक एंजेल की तरह देख रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Archana Kamath liver donation surgery complications social media tribute