'स्वैग हो तो ऐसा...' दुल्हन को Sports Bike चलाते देख बोल पड़े यूजर्स, देखें Viral video

अनामिका मिश्रा | Updated:Oct 08, 2024, 01:33 PM IST

Representational Image

शादी का दिन हर किसी के लिए यादगार होना चाहिए. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार बने और इसके लिए लोग कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं. एक दुल्हन ने ऐसा कुछ किया कि यूजर्स ने लिखा, 'दीदी, जान इतनी सस्ती नहीं है.'

Bride Riding On Bike: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार बने. इसके लिए लोग कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में, एक दुल्हन ने ऐसा कुछ किया कि सबकी नजरें उस पर टिक गईं. जी हां, एक वायरल वीडियो (Viral Video) में एक दुल्हन को हाईवे (Highway) पर बिना हेलमेट के स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) चलाते हुए देखा गया. दुल्हन ने अपनी शादी की ड्रेस पहने हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ हाईवे की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बाइक चलाई.

वायरल हो गया वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 14 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में दुल्हन की राइडिंग स्किल्स और उसके आत्मविश्वास को देखकर लोग हैरान रह गए. यहां तक कि कई लोग उसे देखकर थम्सअप दिखा रहे थे और कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी भेज रहे थे.


ये भी पढ़ें-बासी रोटी से सरदार जी ने बनाई स्वादिष्ट Maggi, देखें मज़ेदार वीडियो


 

क्या लोग कर रहे हैं तारीफ?
कई लोगों ने दुल्हन की तारीफ की और उसकी हिम्मत की सराहना की है. किसी ने लिखा, 'स्वैग हो तो ऐसा.' वहीं, कुछ ने इसे बेहद खतरनाक बताया और कहा, 'ऐसे भारी लहंगे में बाइक चलाना रिस्की है.' कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बिना हेलमेट हाईवे पर बाइक चलाना बिल्कुल सही नहीं है, खासकर जब आप शादी के लिबास में हों.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TuBa_PaSha (@___itz__tuba44)

जानलेवा हो सकता है ये स्टंट
कुछ यूजर्स (Users) ने दुल्हन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. एक ने लिखा, 'दीदी, जान इतनी सस्ती नहीं है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे स्टंट्स किसी दुर्घटना को बुलावा दे सकते हैं. शादी का दिन खुशियों का होता है, इसे खतरे में डालने का क्या फायदा.' शादी का दिन हर किसी के लिए यादगार होना चाहिए. ऐसा कुछ भी करने से लेकिन बचना भी चाहिए जिससे जान पर बन आए. स्टंट करने का शौक अगर है, तो भी सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. शादी का दिन हंसी-खुशी के पल संजोने का होता है, न कि बेवजह खतरे उठाने का.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Social Media Viral video Instagram bride riding bike